Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Jhajjar- सीएम ने किया झज्जर की बेटी एएसपी श्रीमती पूनम दलाल की पुस्तक का विमोचन

𝐓𝐡𝐞 𝐛𝐨𝐨𝐤 '𝐌𝐨𝐝𝐞𝐫𝐧 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚' 𝐟𝐨𝐫 𝐜𝐢𝐯𝐢𝐥 𝐬𝐞𝐫𝐯𝐢𝐜𝐞𝐬 𝐞𝐱𝐚𝐦𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐰𝐫𝐢𝐭𝐭𝐞𝐧 𝐛𝐲 𝐭𝐡𝐞 𝐀𝐝𝐝𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫𝐢𝐧𝐭𝐞𝐧𝐝𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐨𝐟 𝐑𝐞𝐰𝐚𝐫𝐢 𝐝𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭, 𝐒𝐦𝐭. 𝐏𝐨𝐨𝐧𝐚𝐦 𝐃𝐚𝐥𝐚𝐥 𝐃𝐚𝐡𝐢𝐲𝐚, 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐛𝐣𝐞𝐜𝐭𝐢𝐯𝐞 𝐨𝐟 𝐠𝐢𝐯𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐚𝐬𝐢𝐜 𝐦𝐚𝐧𝐭𝐫𝐚 𝐨𝐟 𝐬𝐮𝐜𝐜𝐞𝐬𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐞𝐱𝐚𝐦𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐨𝐟 𝐔𝐧𝐢𝐨𝐧 𝐏𝐮𝐛𝐥𝐢𝐜 𝐒𝐞𝐫𝐯𝐢𝐜𝐞 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧, 𝐜𝐢𝐯𝐢𝐥 𝐬𝐞𝐫𝐯𝐢𝐜𝐞𝐬 𝐞𝐱𝐚𝐦𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐞𝐭𝐢𝐭𝐢𝐯𝐞 𝐰𝐚𝐬 𝐫𝐞𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲.


झज्जर
news हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आज यहाँ संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के मूल मंत्र देने के उद्देश्य से रेवाड़ी जिला की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूनम दलाल दहिया द्वारा लिखित पुस्तक 'मॉडर्न इंडिया' फ़ॉर सिविल सर्विसिस एग्जामिनेशन का विमोचन किया गया।

मुख्यमंत्री ने पूनम दलाल दहिया की इस दूसरी पुस्तक के लेखन पर उनकी लेखनशैली सहित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दी गई ज्ञानवर्धक जानकारी की सराहना की।

The Chief Minister appreciated the information given in the book along with the presentation by the writer. It is noteworthy that ASP, Smt. Poonam Dalal Dahiya is originally a resident of village Chhara of Jhajjar district and is serving as ASP in Rewari.

After the release of the book written by ASP, Smt. Poonam Dalal Dahiya, District Deputy Commissioner, Rewari, Yashendra Singh, SP, Rajesh Kumar and Additional Deputy Commissioner, Smt. Ashima Sangwan along with other administrative officers congratulated and appreciated the writer's contribution and the new path shown to the youth power through the book:

ASP, Smt. Poonam Dalal said that her book is very useful in paving the way for the youth in the examinations conducted by the Union Public Service Commission and it will also motivate the youth to maintain a positive attitude through her experiences. She told that earlier also a book titled Ancient and Medieval India in view of competitive examinations was also published.

She told that she has incorporated her preparation experiences in both her books. She added that if there is courage in the mind to achieve the goal with firm determination, then the biggest position can be achieved at ease.

गौरतलब है कि एएसपी पूनम दलाल दहिया मूल रूप से झज्जर जिला के गांव छारा की निवासी है और रेवाड़ी में बतौर एएसपी के पद पर सेवाएं दे रही है।

एएसपी पूनम दलाल दहिया द्वारा लिखित पुस्तक के विमोचन उपरांत जिला उपायुक्त, रेवाड़ी यशेन्द्र सिंह, एसपी राजेश कुमार व अतिरिक्त उपायुक्त आशिमा सांगवान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने बधाई दी और जिला रेवाड़ी का मान बढ़ाने के लिए पूनम दलाल की कार्यशैली को सराहा गया।

पुस्तक के माध्यम से युवा शक्ति को दिखाई नई राह


एएसपी पूनम दलाल ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं में युवाओं का मार्ग प्रशस्त करने में उनकी पुस्तक काफी हद तक उपयोगी है और वे युवा शक्ति को अपने अनुभवों के माध्यम से सकारात्मक दृष्टिकोण बनाये रखने के लिए भी पुस्तक से प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनजर एनसिएंट एंड मेडीएवल इंडिया पुस्तक का प्रकाशन भी हो चुका है।

उन्होंने बताया कि अपनी तैयारी के अनुभवों को उन्होंने अपनी दोनों पुस्तकों में समाहित किया और लेखन कार्य करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए संग्रह तैयार कर प्रकाशन करवाया। उन्होंने कहा कि मन में दृढ़ निश्चय के साथ लक्ष्य प्राप्ति का हौसला हो तो बड़े से बड़ा मुकाम सहजता से हासिल किया जा सकता है। 

और ये भी पढ़ें..

Khizrabad

तेंदुआ दिखने का मचा शोर, हड़क‍ंप

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads