डीएवी गर्ल्स कॉलेज में वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. सुरिंद्र कौर, इंडियन नॉलेज सिस्टम सेल की कनवीनर डॉ. किरण शर्मा तथा पंजाबी विभाग की अध्यक्ष डॉ. गुरशरन कौर ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर कॉलेज के टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अपने संबोधन में कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. सुरिंद्र कौर ने चार साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनका जीवन हमें सत्य, साहस और नैतिक मूल्यों पर अडिग रहने की सीख देता है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इंडियन नॉलेज सिस्टम सेल की कनवीनर डॉ. किरण शर्मा ने चार साहिबजादों की शहादत के ऐतिहासिक प्रसंगों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों ने अल्पायु में ही धर्म और मानवता की रक्षा के लिए जो त्याग किया, वह आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक है।
वहीं पंजाबी विभाग अध्यक्ष डॉ. गुरशरन कौर व फैशन डिजाइनिंग विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर ने भावपूर्ण कविता के माध्यम से चार साहिबजादों की शहादत को नमन किया, जिससे उपस्थित जनसमूह भावुक हो उठा। कार्यक्रम ने सभी में देशभक्ति, साहस और नैतिक मूल्यों के प्रति नई चेतना का संचार किया।
.png)



