वन्य विभाग ने चलाया सर्च अभियान
खिजराबाद news। गांव किशनपुरा के एरिया में तेंदुआ
देखे जाने की सूचना पर वन्य प्राणी विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया। वन्य
प्राणी विभाग की टीम को कहीं पर भी जानवर के पंजों के निशान नहीं मिले। विभाग ने
जानवर होने की घटना को मात्र अफवाह बताया।
किशनपुरा
के खेतों में रात के समय तेंदुआ देखे जाने की शिकायत वन्य प्राणी विभाग को दी गई।
सूचना पर वन्य प्राणी विभाग की टीम ने किशनपुरा व साथ लगते चुहडपुर के खेतों में
घूम कर जानवर के पंजों के निशान की तलाश की गई। कुछ ग्रामीणों ने जानवर के एनएच
पांवट क्रॉस कर हर्बल पार्क की ओर जाने की भी जानकारी दी गई। लेकिन कहीं पर भी जानवर के पंजों के
निशान नहीं मिले। वाइल्ड लाइफ सुरक्षा गार्ड सुमित ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम
ने गांव का दौरा किया था। लेकिन कहीं पर भी जानवर के पंजों के निशान नहीं मिले।
शिकायतकर्ता को भी मौके पर बुलाया गया लेकिन वह नहीं पहुंचे।
और ये भी पढ़ें..
Sonipat
वर्तमान
में निर्धारित 12 हजार रुपये एकड़ से ज्यादा दिया जाएगा
मुआवजा : मनोहर लाल