Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- पिछले 5 दशकों में हरियाणा को सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है : प्रधानमंत्री

𝐓𝐡𝐞 𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐒𝐡. 𝐍𝐚𝐫𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐌𝐨𝐝𝐢 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐚𝐝𝐝𝐫𝐞𝐬𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐚 𝐩𝐫𝐨𝐠𝐫𝐚𝐦𝐦𝐞 𝐨𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐳𝐞𝐝 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐜𝐜𝐚𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐧𝐚𝐮𝐠𝐮𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐧𝐞𝐰𝐥𝐲 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐈𝐧𝐟𝐨𝐬𝐲𝐬 𝐅𝐨𝐮𝐧𝐝𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐕𝐢𝐬𝐡𝐫𝐚𝐦 𝐒𝐚𝐝𝐚𝐧 𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐂𝐚𝐧𝐜𝐞𝐫 𝐈𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐞 𝐥𝐨𝐜𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐁𝐚𝐝𝐬𝐚 𝐚𝐫𝐞𝐚 𝐨𝐟 𝐉𝐡𝐚𝐣𝐣𝐚𝐫 𝐝𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐭𝐡𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡 𝐯𝐢𝐝𝐞𝐨 𝐜𝐨𝐧𝐟𝐞𝐫𝐞𝐧𝐜𝐢𝐧𝐠 𝐰𝐚𝐬 𝐩𝐫𝐚𝐢𝐬𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥.


चडीगढ़
news प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे हरियाणा में लंबे वक्त तक काम करने का अवसर मिला है और अनेक सरकारों को मैंने नजदीक से काम करते देखा है लेकिन हरियाणा को पांच दशकों में मनोहर लाल के नेतृत्व में शुद्ध रूप से ईमानदार सरकार मिली है। प्रधानमंत्री श्री मोदी गुरुवार को झज्जर जिला के बाढ़सा क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में नवनिर्मित इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किये गए विश्राम सदन के शुभारम्भ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ईमानदार कार्यशैली पर मुहर लगाते हुए कहा कि मौजूदा हरियाणा सरकार हर समय प्रदेश की भलाई के लिए सोचती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा के विकास का मूल्यांकन किया जाए तो पिछले 5 दशकों की सबसे उत्तम और सबसे रचनात्मक तरीके से काम करने वाली मनोहर सरकार हरियाणा को मिली है।

Addressing the participants he said, "I have had the opportunity to work for a long time in Haryana and I have observed the work of many governments closely, but Haryana has got an extremely honest government under the leadership of Manohar Lal in the past many decades.”

While inaugurating the Vishram Sadan through video conferencing, Prime Minister, Sh. Narendra Modi praised the efficient working style of Chief Minister, Manohar Lal said that the present State Government only thinks for the betterment of the state.

"If we evaluate the development of Haryana, then we can see that the State has got the best and most constructive government of the last five decades," said the Prime Minister.

The Prime Minister, while praising the leadership ability of the Chief Minister, said that he has known Manohar Lal for a long time, but after becoming the Chief Minister he has outshone himself.

The way the Haryana government is doing innovative work under his leadership, that style of work is also adopted by the central government and today  Haryana has become a source of inspiration for other states, added Sh. Modi.

The Prime Minister congratulated Manohar Lal and his team for the way they are working and hoped that it will certainly prove to be a milestone in the foundation of a prosperous future for Haryana.  Proudly, he said that today Haryana is becoming a force for the bright future of the country under the dynamic leadership of Manohar Lal.

After receiving the energetic inspiration of Prime Minister, Sh. Narendra Modi, Manohar Lal thanked the Prime Minister with folded hands.

The Chief Minister said that the Haryana Government will live up to the trust and expectations shown by Central Government and the Prime Minister and whatever responsibility would be given to Haryana will be fulfilled.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि मैं मनोहर लाल जी को लंबे वक्त से जानता हूँ लेकिन सीएम बनने के बाद उनकी प्रतिभा और भी निखर कर आई है। जिस प्रकार से हरियाणा सरकार उनके नेतृत्व में इनोवेटिव काम कर रही है कई बार उस कार्य शैली को केंद्र सरकार भी अपनाती रही है। यही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रेरणा स्त्रोत बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री एवं उनकी टीम को बधाई देता हूँ कि जिस तरह से वो काम कर रहे हैं वो हरियाणा के सुखद भविष्य की नींव में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने गौरवान्वित होते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश आज मनोहर लाल के नेतृत्व में देश के उज्ज्वल भविष्य की ताकत बन रहा है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ऊर्जा युक्त प्रेरणा मिलने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाथ जोडक़र प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री जी की ओर से जिम्मेवारी हरियाणा सरकार की लगाई जाएगी उस भरोसे पर हरियाणा सरकार खरा उतरेगी।

और ये भी पढ़ें..

 खिलाडिय़ों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया करवा रही है सरकार : संदीप






 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads