Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- प्रधानमंत्री ने बाढ़सा, झज्जर राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का किया उद्घाटन

𝐓𝐡𝐞 𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐒𝐡. 𝐍𝐚𝐫𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐌𝐨𝐝𝐢 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐢𝐧𝐚𝐮𝐠𝐮𝐫𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐈𝐧𝐟𝐨𝐬𝐲𝐬 𝐅𝐨𝐮𝐧𝐝𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐕𝐢𝐬𝐡𝐫𝐚𝐦 𝐒𝐚𝐝𝐚𝐧 𝐚𝐭 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐂𝐚𝐧𝐜𝐞𝐫 𝐈𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐞, 𝐁𝐚𝐝𝐬𝐚 𝐚𝐫𝐞𝐚 𝐜𝐚𝐦𝐩𝐮𝐬 𝐨𝐟 𝐉𝐡𝐚𝐣𝐣𝐚𝐫 𝐝𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭, 𝐀𝐥𝐥 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐈𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐞 𝐨𝐟 𝐌𝐞𝐝𝐢𝐜𝐚𝐥 𝐒𝐜𝐢𝐞𝐧𝐜𝐞𝐬 (𝐀𝐈𝐈𝐌𝐒), 𝐍𝐞𝐰 𝐃𝐞𝐥𝐡𝐢 𝐭𝐡𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡 𝐯𝐢𝐝𝐞𝐨 𝐜𝐨𝐧𝐟𝐞𝐫𝐞𝐧𝐜𝐢𝐧𝐠.


Profile Photo
   By, Ran Singh Chauhan

चंडीगढ़ news प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली के झज्जर जिला के बाढ़सा क्षेत्र परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री का झज्जर राष्ट्रीय कैंसर संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत किया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है कि आज भारत ने 𝟏𝟎𝟎 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि 𝟏𝟎𝟎 वर्षों में आई सबसे बड़ी महामारी का मुकाबला करने के लिए, देश के पास अब 𝟏𝟎𝟎 करोड़ वैक्सीन डोज का मजबूत सुरक्षा कवच है।

प्रधानमंत्री ने बल देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे भारत की और भारत के नागरिकों की है। उन्होंने देश की वैक्सीन बनाने वाली सभी कंपनियों, वैक्सीन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने वाले कर्मयोगियों, वैक्सीन लगाने में जुटे स्वास्थ्य सेक्टर के प्रोफेशनल का भी आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, बाढ़सा झज्जर में कैंसर का इलाज कराने आने वाले मरीजों को एक बड़ी सहूलियत मिली है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में बना यह विश्राम सदन, मरीजों और उनके रिश्तेदारों की चिंता कम करेगा। प्रधानमंत्री ने विश्राम सदन की इमारत बनाने के लिये इंफोसिस फाउंडेशन और उसके लिए जमीन, बिजली तथा पानी उपलब्ध कराने के लिये एम्स झज्जर की सराहना की। उन्होंने इस सेवा कार्य के लिए एम्स प्रबंधन और फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के कॉर्पोरेट सेक्टर, निजी सेक्टर और सामाजिक संगठनों ने निरंतर देश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना इसका एक बेहतरीन उदाहरण है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मरीज को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में इलाज मिलता है, तो उसकी सेवा होती है। उन्होंने कहा कि यह सेवाभाव ही है, जिसकी वजह से हमारी सरकार ने कैंसर की लगभग 𝟒𝟎𝟎 दवाओं की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाए।

Haryana Chief Minister, Manohar Lal welcomed the Prime Minister in a programme organized virtually in the National Cancer Institute campus, Jhajjar.

Addressing the programme through video conferencing, Prime Minister said that it is a historic day that today India has crossed the 100 crore vaccine dose mark. He said that to combat the biggest Pandemic in 100 years, the country now has a strong protective shield of 100 crore vaccine doses.

The Prime Minister emphasized that this achievement belongs to the entire nation and to every citizen of India. He also thanked all the vaccine manufacturing companies of the country, the workers who took the vaccine from one place to another, the health sector professionals involved in the vaccine administration drive.

Sh. Narendra Modi said that today the patients coming to the National Cancer Institute, Badsa Jhajjar for cancer treatment have got a big relief and convenience.  He said that this Vishram Sadan, built in the National Cancer Institute, will reduce the tension levels of patients and their relatives.

The Prime Minister appreciated the Infosys Foundation for building the Vishram Sadan and AIIMS Jhajjar for providing land, electricity and water for it.  He expressed his gratitude to the team of AIIMS Management and Foundation Chairperson, Sudha Murthy for this service work.

The Prime Minister said that India's corporate sector, private sector and social organizations have continuously contributed in strengthening the health services of the country. He said that Ayushman Bharat-Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana is a great example of this.

The Prime Minister said that when a patient gets free treatment under the Ayushman Bharat scheme, he gets a valuable social service. He said that it is the spirit of service, due to which our government has taken steps to reduce the prices of about 400 life-saving cancer medicines.

Haryana is fulfilling its responsibility in the health services sector: Chief Minister

Speaking on this occasion, Manohar Lal said that the National Cancer Institute located in the Jhajjar district is dedicated to the entire state and the country. He said that Haryana Government is continuously expanding the health services by working in the spirit of Antyodaya. In order to ensure social participation with the government, a CSR trust has been formed in the state, through which many public interest works are being done by the government.  Steps are being taken by increasing health facilities in PGI Rohtak including National Cancer Institute in the state, he added. Medical colleges are being opened in every district by the government and this is the reason that there were 700 medical seats in the state in 2014, whereas now it has increased to more than 1800 seats, asserted Manohar Lal.

He said that the Haryana Government was fulfilling its responsibility by continuously increasing the health services.  He thanked the countrymen for the steps taken towards health security after the completion of more than 100 crore vaccination in the country and told that Haryana has also participated in preparing a strong protection circle by taking 2.5 crore vaccine doses. He said that Haryana is at number one while developing 40 PSA oxygen plants during this Pandemic.

Expressing thanks to Infosys Foundation, Union Health Minister, Dr. Mansukh Mandaviya, who virtually attended the programme, said that the cooperation given by the institute under CSR in the spirit of philanthropy is dedicated to public service.

He said that today will be remembered as the golden day in the history of health services as today where 100 crore vaccine doses have been already administered to the countrymen.  At the same time, the Infosys Foundation Rest House in the National Cancer Institute, Badsa Jhajjar campus will prove to be a boon for the families of the patients in every aspect.

Infosys Foundation Chairperson, Smt. Sudha Murthy said that under CSR, her foundation will provide support in every possible way.

The Chief Minister along with Union Minister of State for Health, Dr. Bharati Pravin Pawar, Health and Home Minister, Anil Vij, MP, Dr. Arvind Kumar Sharma, BJP State President Om Prakash Dhankar and Director AIIMS, Prof. Randeep Guleria inspected the Vishram Sadan constructed in the premises of National Cancer Institute campus and also inquired about the health services provided.  He also inquired about the well-being of patients admitted in the institute.

स्वास्थ्य सेवाओं में हरियाणा निभा रहा है अपनी जिम्मेदारी - मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि झज्जर जिला में स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान पूरे प्रदेश व देश को समर्पित है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में भी निरंतर विस्तार कर रही है। प्रदेश में सामाजिक भागीदारी सरकार के साथ सुनिश्चित रहे इसके लिए सीएसआर ट्रस्ट बनाया गया है, जिसके माध्यम से अनेक जनहित कार्य सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं। प्रदेश में एनसीआई सहित पीजीआई रोहतक में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार की ओर से हर जिला में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं और यही कारण है कि प्रदेश में 𝟐𝟎𝟏𝟒 में 𝟕𝟎𝟎 मेडिकल सीटें थी जबकि अब यह बढ़कर 𝟏𝟖𝟎𝟎 से अधिक सीटें हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी करते हुए अपनी जिम्मेवारी को निभा रही है। उन्होंने देश में 𝟏𝟎𝟎 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन प्रक्त्रिया पूर्ण होने पर देशवासियों को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति बढ़ाए गए कदम पर धन्यवाद व्यक्त किया और बताया कि हरियाणा प्रदेश में भी ढाई करोड़ डोज वैक्सीन के रूप में लेकर मजबूत सुरक्षा चक्त्र तैयार करने में सहभागिता निभाई गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में 𝟒𝟎 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट विकसित करते हुए हरियाणा नंबर वन पर है।

कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इंफोसिस फाऊंडेशन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि परोपकार की भावना से संस्थान की ओर से जो सहयोग सीएसआर के तहत दिया गया है वह जनसेवा को समर्पित है।

उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वास्थ्य सेवाओं के तहत स्वर्णिम दिवस के रूप में याद रखा जाएगा चूंकि आज जहां देश में 𝟏𝟎𝟎 करोड़ वैक्सीन डोज देशवासियों को दी जा चुकी है। वहीं राष्ट्रीय कैंसर संस्थान बाढ़सा झज्जर परिसर में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम गृह हर पहलू पर मरीजों के परिजनों के लिए उपयोगी रहेगा।

इंफोसिस फाऊंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने बताया कि सीएसआर के तहत उनका फाउंडेशन हर पहलू पर सहयोगी रहेगा।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्रीमती भारती प्रवीण पवार, प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डा.अरविंद कुमार शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व एम्स निदेशक प्रो.रणदीप गुलेरिया के साथ नवनिर्मित इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन सहित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान परिसर का निरीक्षण करते हुए प्रदत्त स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने संस्थान में एडमिट मरीजों का हालचाल भी पूछा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर अमित आर्य, रोहतक मंडल आयुक्त पंकज यादव, जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया व एसपी राजेश दुग्गल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

और ये भी पढ़ें..

पिछले 5 दशकों में हरियाणा को सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है : प्रधानमंत्री








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads