𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐩𝐮𝐭𝐲 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐃𝐮𝐬𝐡𝐲𝐚𝐧𝐭 𝐂𝐡𝐚𝐮𝐭𝐚𝐥𝐚 𝐚𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐧𝐚𝐦𝐛𝐚𝐫𝐝𝐚𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐟𝐚𝐦𝐢𝐥𝐲 𝐦𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫𝐬 𝐰𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐛𝐞 𝐠𝐢𝐯𝐞𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐞𝐧𝐞𝐟𝐢𝐭 𝐮𝐧𝐝𝐞𝐫 '𝐀𝐲𝐮𝐬𝐡𝐦𝐚𝐧 𝐁𝐡𝐚𝐫𝐚𝐭' 𝐬𝐜𝐡𝐞𝐦𝐞, 𝐮𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐰𝐡𝐢𝐜𝐡 𝐜𝐚𝐬𝐡𝐥𝐞𝐬𝐬 𝐭𝐫𝐞𝐚𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐮𝐩 𝐭𝐨 𝐑𝐬. 𝟓 𝐥𝐚𝐤𝐡 𝐩𝐞𝐫 𝐲𝐞𝐚𝐫 𝐰𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐛𝐞 𝐩𝐫𝐨𝐯𝐢𝐝𝐞𝐝.
जैसा कि हमने वादा किया था, प्रदेशभर के नम्बरदारों को 5 लाख रुपए तक के कैशलैस इलाज की सुविधा, 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत दी जाएगी. इसके लिए नम्बरदारों के कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर्स अथवा अनुबंधित अस्पतालों में बनवाएं जाएंगे. इस योजना में नम्बरदारों के साथ साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी शामिल किया गया है : दुष्यंत चौटाला, उपमुख्यमंत्री हरियाणा
डिप्टी सीएम, जिनके पास राजस्व
एवं आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार भी है, ने आज यहां अधिकारियों की बैठक के बाद
यह जानकारी दी। इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव
कौशल, ‘आयुष्मान भारत हेल्थ हरियाणा प्रोटेक्शन अथोरिटी’ की सीईओ श्रीमती
अमनीत पी.कुमार, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादु समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी
उपस्थित थे।
Haryana Deputy Chief
Minister, who also holds the portfolio of Revenue and Disaster Management
Department, gave this information post the meeting with officers of the
Department here today. Additional Chief Secretary, Revenue and Disaster Management
Department, Sanjeev Kaushal, CEO, Ayushman Bharat Health Haryana Protection
Authority, Amneet P. Kumar, OSD to Deputy Chief Minister, Kamlesh Bhadoo and
other senior officers were present on the occasion.
Dushyant Chautala
informed after the meeting that free Ayushman cards would be issued to the
nambardars of the State and their family members, these cards would be made in
the Common Service Centres and empaneled hospitals in the State. He informed
that 612 hospitals are empanelled under Ayushman Bharat scheme in the State,
which includes 436 private and 176 public hospitals.
He informed that there
are about 20,000 nambardars in the State, whose families will get the benefit
of the said scheme of the Central Government. He said that if any member of the
nambardar's family has forgotten to carry his Ayushman card with him at the
time of admission in the hospital, even then the treatment will be started
immediately after verification through biometric. He said that after being
discharged under this scheme, a message will come on the patient's mobile
number regarding the expenditure during his treatment not only that, feedback
will also be taken from the patient regarding their treatment.
दुष्यंत चौटाला ने बैठक के बाद
जानकारी दी कि राज्य के नंबरदारों व उनके परिवार के सदस्यों को नि:शुल्क आयुष्मान
कार्ड बना कर दिए जाएंगे, ये कार्ड प्रदेश में कॉमन सर्विस सेंटर व इंपैनल्ड अस्पतालों में
बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 612 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत
इंपैनल्ड हैं जिनमें 436 निजी व 176 पब्लिक अस्पताल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 20 हजार नंबरदार हैं
जिनके परिवारों को केंद्र सरकार की उक्त योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि
अगर जल्दबाजी में नंबरदार के परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में एडमिट होने के वक्त
अपना आयुष्मान कार्ड साथ ले जाना भूल गया है तो भी बॉयोमीट्रिक से उसकी एंट्री
करके ईलाज को तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत
डिस्चार्ज होने के बाद मरीज के मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा कि उसका ईलाज के
दौरान कितना खर्च आया है, यही नहीं मरीज से उसके इलाज के बारे में फीडबैक भी लिया जाएगा।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh