तेजधार हथियारों से हुआ हमला
रादौर news। रंजिशन के चलते कुछ युवकों ने बाजार में आएं एक युवक पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने लाठियों, डंडो व तेजधार हथियार से उस पर हमला किया जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मारूपुर निवासी शुभम की शिकायत पर दो नामजद युवकों सहित अन्य के खिलाफ धारा 𝟏𝟒𝟖, 𝟏𝟒𝟗, 𝟑𝟐𝟑, 𝟑𝟐𝟒 व 𝟓𝟎𝟔 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मारूपुर निवासी शुभम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी मासी की लड़कियों शिखा व आरती के साथ जठलाना बाजार में सामान लेने गएं थे। जब वह एक मनियारी की दुकान से सामान खरीद रहे थे तो जठलाना निवासी फीडा व मनकी के लड़के सहित 𝟑-𝟒 अन्य युवक वहां पर आएं, जो हाथों में लाठियां, डंडे व तेजधार हथियार लिएं हुएं थे। आते ही उन्होनें उस पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे उनके चंगुल से छुडवाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh
नंबरदारों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ : उपमुख्यमंत्री
जिले
के 15 अध्यापक व 23 छात्र शिमला में ले रहे हैं भारत स्काउट्स गाइड का प्रशिक्षण