20 अक्टूबर तक जारी रहेगा प्रशिक्षण
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | जगाधरी : भारत स्काउट्स गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तारादेवी शिमला में इन दिनों चल रहा है। जिला स्काउट अधिकारी संदीप गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में यमुनानगर जिले के विभिन्न स्कूलों की यूनिट्स से 8 स्काउट मास्टर अध्यापक व 7 कब मास्टर्स अध्यापक बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि राज्य प्रशिक्षण केंद्र तारादेवी शिमला में जिले के 23 विद्यार्थी भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। जबकि 3 विद्यार्थी बतौर सर्विस रोवर्स वहां गए हुए हैं। जिला मीडिया प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण 20 अक्टूबर तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट व गाइड्स के माध्यम से विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के सेवा प्रकल्प चलाते है तथा समाज को जागरूक करने का कार्य करते है। वे पर्यवारण संरक्षण का कार्य भी करते है।