Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- पंचकूला के विकास को और गति देगा पंचकूला-मोरनी सड़क प्रोजेक्टः मनोहर लाल

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫,  𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐤𝐮𝐥𝐚-𝐌𝐨𝐫𝐧𝐢 𝐫𝐨𝐚𝐝 𝐩𝐫𝐨𝐣𝐞𝐜𝐭 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐠𝐢𝐯𝐞 𝐟𝐮𝐫𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐢𝐦𝐩𝐞𝐭𝐮𝐬 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐤𝐮𝐥𝐚 𝐦𝐞𝐭𝐫𝐨𝐩𝐨𝐥𝐢𝐭𝐚𝐧 𝐝𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐦𝐞𝐧𝐭.  𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐩𝐫𝐨𝐯𝐢𝐝𝐞 𝐛𝐞𝐭𝐭𝐞𝐫 𝐟𝐚𝐜𝐢𝐥𝐢𝐭𝐢𝐞𝐬 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐨𝐮𝐫𝐢𝐬𝐭𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐌𝐨𝐫𝐧𝐢 𝐚𝐫𝐞𝐚, 𝐡𝐞 𝐚𝐝𝐝𝐞𝐝. 


चंडीगढ़
NEWS
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचकूला महानगरीय विकास को पंचकूला-मोरनी सड़क प्रोजेक्ट और गति प्रदान करेगा। इससे मोरनी क्षेत्र के लोगों और पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने आज पंचकूला से मोरनी जाने वाली सड़क को और मजबूत व चौड़ा करने के प्रस्ताव को केंद्र में भेजे जाने के लिए अनुमति प्रदान की। वे आज राज्य वन्यजीव बोर्ड हरियाणा की छठी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान वन एवं वन्यजीव विभाग के मंत्री कंवरपाल भी मौजूद रहे।

बता दें कि पंचकूला से मोरनी जाने वाली लगभग 17 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा और मजबूत किया जाना है। यह सड़क पंचकूला के खौल-ही-राइतान वन्य अभयारण्य के क्षेत्र में आती है। इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए केंद्र सरकार के नेशनल बोर्ड आफ वाइल्ड लाइफ की मंजूरी अनिवार्य है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचकूला के विकास और पर्यटन के लिए इस सड़क का चौड़ा होना अति आवश्यक है। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने तत्काल राज्य वन्यजीव बोर्ड को इस सड़क के चौड़ा और मजबूत करने का प्रस्ताव बनाकर नेशनल बोर्ड आफ वाइल्ड लाइफ को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सड़क के नवनिर्माण से पंचकूला महानगरीय विकास प्रोजेक्ट को बल मिलेगा और मोरनी क्षेत्र में पर्यटकों को भी आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

The Chief Minister while presiding over the sixth meeting of State Wildlife Board Haryana held today also accorded approval to send the proposal regarding further strengthening and widening of the road going from Panchkula to Morni to the Central Government. Minister of Forest and Wildlife Department, Kanwar Pal also remained present on this occasion.

It is pertinent to mention here that about a 17 km long road from Panchkula to Morni is to be widened and strengthened.  This road comes under the area of Khol-hi-Raitan Wildlife Sanctuary in Panchkula. The approval of the National Board of Wildlife of the Central Government is mandatory for the construction of this road.

The Chief Minister said that widening of this road is very essential for the development and tourism of Panchkula and while keeping this in mind, he immediately directed the State Wildlife Board to make a proposal to widen and strengthen this road and send it to the National Board of Wildlife. 

Manohar Lal said that with the renovation of this road, Panchkula Metropolitan Development Project would get a boost and tourists would also get better transportation facilities in the Morni area.

During the meeting,  the Chief Minister said that there should be no delay in the proposals related to forest area, wildlife and environment. He directed the departmental officers that the proposals related to these should be reviewed in time and decisions should be taken for the same so that development works can be done in a time-bound manner. He further directed the officers concerned to pay special attention to wildlife conservation.

The project of the Indian Institute of Ayurveda to be established at Shree Mata Mansa Devi Shrine Board, Panchkula was also discussed during the meeting.This project was also sent to the National Board of Wildlife of the Central Government for approval.

  • वाइल्ड लाइफ और पर्यावरण से जुड़े प्रस्तावों में न हो देरी

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वन क्षेत्र, वाइल्ड लाइफ और पर्यावरण से जुड़े प्रस्तावों में कोई देरी न की जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनसे जुड़े प्रस्तावों को समय रहते रिव्यू करके उन पर फैसले लिए जाएं ताकि विकास कार्य समयबद्ध तरीके से किए जा सकें। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने वन्यजीव संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा।

बैठक के दौरान श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, पंचकूला में स्थापित किए जाने वाले इंडियन इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेदा के प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की गई। यह प्रोजेक्ट भी मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के नेशनल बोर्ड आफ वाइल्ड लाइफ को भेजा गया।

इस बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन रॉय, आलोक निगम, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, प्रधान सचिव विनीत गर्ग व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

और ये भी पढ़ें..

Radaur

यमुनानदी का जलस्तर बढऩे से बहा अस्थाई रास्ता








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads