दो शातिर सनेचर गिरफ्तार
Report by : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : अपराध शाखा - 2 की टीम ने पैदल जा रही महिलाओं से मोबाइल स्नेचिंग करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में स्नेचिंग के मामलों का खुलासा हुआ। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गढ़ी रोड हमीदा के पास बाइक पर दो युवक वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एएसआई उमेश, रोहण, सुनील, विपिन की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान हरिनगर निवासी मोनू व फर्कपुर निवासी सचिन के नाम से हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के साथ में भेज दिया पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।
3 मामलों का हुआ खुलासा -
इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि 5 सितंबर को प्रेम नगर निवासी महिला बाजार में रिक्शा में सवार होकर जा रही थी। जैसे ही वह मेला सिंह चौक पर पहुंची और रिक्शा से उतरी तो दोनों युवक बाइक पर सवार होकर आए और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए। 8 सितम्बर को रेलवे कॉलोनी निवासी महिला से विष्णु नगर चुंगी पर मोबाइल छीन लिया। 24 अगस्त को जगाधरी में भी एक महिला से मोबाइल छीना था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज मैहरूफ अली ने बताया कि आरोपी सचिन पर पहले भी आधा दर्जन मामले दर्जा जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी सचिन की बाइक पर ही वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी मोनू पहले 4 साल की सजा काट चुका है और छह महीने पहले जमानत पर आया। इस पर भी एक दर्जन मामले दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।