जिले में कोरोना के 6 सक्रिय मरीज
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कोरोना की स्थिति के बारे में बताया कि आज 20अक्तूबर को जिला यमुनानगर में कोई कोरोना पॉजीटिव केस नहीं आया है। जिला यमुनानगर में कोविड-19 का रिकवरी रेट 98.30 प्रतिशत हो गया है। जिले का डबलिंग रेट 278 दिन है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल आबादी का 36.98 प्रतिशत का कोरोना टेस्ट हो गया है। अब तक जिले में कुल 24707 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 80 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। अब तक जिले में 24289 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुकेहैं। उन्होंने अपील की है कि जिन लोगों ने कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु टीके नहीं लगवाए हैं वे अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं।
पायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि अब जिले में कोरोना के 6 सक्रिय मरीज हैं जोकि अस्पताल मेें दाखिल है। अभी तक कुल 444518 सैंपल ले लिए गए हैं, जिनमें से 416299 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 983 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड कंट्रोल रूम स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के हेल्पलाईन नम्बर-9817664700, 9817820600, 9817889600 है।