Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Kurukshetra- ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचने के लिए रहें जागरुक

ऑनलाइन ठगी

कुरुक्षेत्र news उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द ने कहा कि साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए हर रोज नये नये तरीके अपना रहें हैं। जैसे-जैसे लोग डिजिटल हो रहे हैं वैसे-वैसे साइबर अपराधी अपराध करने के नये-नये तरीके अपना रहे है। हर रोज कोई न कोई व्यक्ति इन ठगों के चंगुल में फंस जाता है।

उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र ने बताया कि ऐसा ही एक मामला 𝟐𝟐 अक्टूबर 𝟐𝟎𝟐𝟏 को थाना ईस्माइबाद में दर्ज किया गया है, जिसमें 𝟐𝟓 सितम्बर 𝟐𝟎𝟐𝟏 को तुषार मेहता पुत्र विजय मेहता वासी मुल्तानी मोहल्ला नजदीक खुराना अस्पताल, इस्माईलाबाद ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बहन साक्षी ने अपने एसबीआई स्टेट बैंक के खाता पर एक क्रेडिट कार्ड जारी करवाया था। जिसको बंद करवाने के लिए उसने क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर पर भी शिकायत की हुई थी। इसके उपरांत 𝟏𝟖 सितम्बर 𝟐𝟎𝟐𝟏 को उसकी बहन के फोन पर एक काल आई। जिस पर उसने बात कि तो सामने से काल करने वाले ने खुद को भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी बताया और उसने कहा कि आपने अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिए शिकायत की हुई है। उसने उससे कहा कि उसको कुछ डिटेल बताएं ताकि वह क्रेडिट कार्ड बंद कर सके। उसने कहा कि वह उसके पास एक एप्लीकेशन भेज रहा है। आप उसे अपने फोन में इंस्टॉल करके अपनी डिटेल मुझे बताएं और मैं आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर दूंगा। फिर उसके मोबाइल पर एक लिंक आया और उसने उस लिंक पर क्लिक किया तो उसके मोबाइल फोन में एनी डेस्क नाम की एप्लीकेशन इन्स्टाल हो गई और फिर उसने उस एप्लीकेशन का एक 𝟗 डिजिट का कोड पूछा। उसने उसको कोड बता दिया। फिर उसने उसको अपनी बातों में उलझाकर उसकी माता के एसबीआई के खाते पर जारी डेबिट कार्ड की डिटेल ले ली और डिटेल लेते ही उसकी माता के खाता से अलग-अलग किस्तों में 𝟒𝟖,𝟗𝟗𝟑 रुपये निकाल लिए। इस प्रकार वह ठगी का शिकार हो गया। जिसकी शिकायत पर थाना इस्माईलाबाद में मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

उन्होंने साइबर ठगी के नए तरीकों से बचने के लिए आमजन से अपील करते हुए कहा कि साइबर ठग आपके पास कॉल करके आपके किसी जानकार का नाम बताकर या अपनी बातों में फंसाकर आपकी निजी जानकारी हासिल कर लेते हैं। साइबर ठग आपके पास लिंक भेजकर या ओटीपी पूछकर आपको धोखाधडी का शिकार बना सकते हैं। पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है, कि आप अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से साझा न करे। 

और ये भी पढ़ें..

Kurukshetra

100 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर रचा इतिहास : नायब

Sonipat

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads