𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐃𝐡𝐨𝐬𝐢 𝐇𝐢𝐥𝐥 𝐰𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐛𝐞 𝐝𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐞𝐝 𝐚𝐬 𝐚 𝐩𝐢𝐥𝐠𝐫𝐢𝐦𝐚𝐠𝐞 𝐬𝐢𝐭𝐞. 𝐀 𝐫𝐨𝐚𝐝 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐛𝐮𝐢𝐥𝐭 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐢𝐥𝐠𝐫𝐢𝐦𝐬 𝐬𝐨 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐭𝐨𝐮𝐫𝐢𝐬𝐭𝐬 𝐜𝐚𝐧 𝐫𝐞𝐚𝐜𝐡 𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐞𝐚𝐬𝐢𝐥𝐲. 𝐀𝐟𝐭𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐨𝐚𝐝 𝐢𝐬 𝐛𝐮𝐢𝐥𝐭, 𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐩𝐨𝐬𝐬𝐢𝐛𝐢𝐥𝐢𝐭𝐢𝐞𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐛𝐞 𝐞𝐱𝐩𝐥𝐨𝐫𝐞𝐝 𝐡𝐞𝐫𝐞, 𝐡𝐞 𝐚𝐝𝐝𝐞𝐝.
नारनौल news। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ढोसी पर्वत को
तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। तीर्थयात्री यहां आसानी से पहुंच सके
इसके लिए एक सड़क मार्ग बनाया जाएगा। सड़क बनने के बाद यहां पर अन्य संभावनाएं भी
तलाशी जाएंगी। मुख्यमंत्री आज पर्वत के दौरे के बाद ढोसी पर आयोजित कार्यक्रम में
संबोधित कर रहे थे। सीएम ने थाना तथा कुलताजपुर गांव के विकास के लिए पंचायत विभाग
से एक-एक करोड रुपए के विकास कार्य करवाने की घोषणा की। वही सीएम ने बड़ा दिल
दिखाते हुए पर्वत के साथ सटे राजस्थान के गांव ढोसी के विकास के लिए भी अपनी
डिस्क्रीशनरी पावर के तहत एक करोड रुपए देने की घोषणा की।
The Chief Minister said this while addressing a programme organized after visiting Dhosi Hill in Narnaul today.
The Chief Minister also announced Rs. 1 crore each from the Panchayat Department for the development of Thana and Kultajpur villages. Besides this, he also announced to give Rs. 1 core from his discretionary fund, for the development of village Dhosi in Rajasthan, adjoining the Hill.
The Chief Minister said, “After 25 years I have got a chance to come here. The Dhosi Hill will be developed as the best pilgrimage site. Initially, a road will be made from the side of the Thana village. Parking of vehicles will be arranged a little before the Hill climb begins so that there is no pollution around the mountain. After this, a ropeway will be built on the PPP model from Kultajpur village.”
The Chief Minister said that there have been great ascetics here like Chavan Rishi. Therefore after the construction of the road, a big centre of Panchakarma and Ayush wellness will also be opened at this place by the AYUSH Department. Tourists will take health benefits in this centre. He said that the possibilities of paragliding would also be explored here to promote aero sports.
He said that many highways are being constructed simultaneously in the Mahendragarh district. So there is a lot of potential in the field of tourism here, he added. He said that tourism activities would open up new employment opportunities in the region.
The villagers on the Dhosi and Haryana border thanked the Chief Minister for bringing water till the tail ends. They said that due to continuous water flow from central Haryana in the rivers for two consecutive days during the rainy season, the water level has increased.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 साल बाद यहां आने का
मौका मिला है। उस दौरान हमने जो कल्पना की थी उस कल्पना को साकार करने के लिए ढोसी
पर्वत को बेहतरीन तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। सबसे पहले थाना गांव
की तरफ से बीएंडआर विभाग सड़क मार्ग बनाएगा। पर्वत पर चढ़ने से थोड़ा पहले ही
वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि पर्वत पर किसी प्रकार का प्रदूषण ना
हो। इसके बाद कुलताजपुर गांव की तरफ से पीपीपी मॉडल पर रोप-वे बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर चवन ऋषि
जैसे महान तपस्वी हुए हैं। ऐसे में सड़क मार्ग बनने के बाद इस जगह पर आयुष विभाग
की ओर से पंचकर्म तथा आयुष वैलनेस का बड़ा केंद्र भी खोला जाएगा। इस सेंटर से
पर्यटक को स्वास्थ्य लाभ भी लेंगे। अधिकारी इसकी भी डीपीआर बनाकर तैयार रखें। सीएम
ने कहा कि एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए यहां पर पैराग्लाइडिंग की
संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला में एक
साथ कई हाईवे का निर्माण हो रहा है। ऐसे में यहां पर्यटन के क्षेत्र में बहुत अधिक
संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों से क्षेत्र में रोजगार के नए-नए
अवसर खुलेंगे।
ढोसी व हरियाणा बॉर्डर पर लगने वाले
ग्रामीणों ने अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि बारिश के सीजन में लगातार दो दिनों तक नदियों में मध्य हरियाणा का
पानी डालने से यहां का जलस्तर काफी बड़ा है।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
मंत्री ओम प्रकाश यादव, नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव, अटेली के विधायक
सीताराम यादव, बीजेपी के जिला प्रधान राकेश शर्मा, मनीष मित्तल पूर्व
चेयरमैन, गोविंद भारद्वाज,
विजय सांगवान, सत्यव्रत शास्त्री, शिव कुमार मेहता के
अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद।
ढोसी कार्यक्रम के दौरान प्रदेश
के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी
से महेंद्रगढ़ जिले में रबी की फसल के लिए डीएपी खाद की कमी के चलते डीएपी खाद की
आपूर्ति करने की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंत्री ओमप्रकाश यादव को
आश्वस्त किया कि बुधवार तक महेंद्रगढ़ जिले में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं रहने दी
जाएगी। डीएपी खाद किसान को भरपूर मात्रा में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
और
ये भी पढ़ें..
Kurukshetra
100 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन का लक्ष्य
हासिल कर रचा इतिहास : नायब
Chandigarh
Kisan
Aandolan: अड़ियल
रूख छोड़कर बातचीत शुरू करे सरकार : भूपेंद्र हुड्डा