भारत विकास परिषद
रादौर news। भारत विकास परिषद की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रादौर
में मरीजों के लिए 10 फोल्डिंग बैड दिये गये। शाखा के सदस्यों ने एस.एम.ओ डॉ. विजय
परमार को यह फोल्डिंग सौंपे। कार्यक्रम शाखा सरंक्षक मानसिंह आर्य व अध्यक्ष सुमित
गोयल की देखरेख में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष सुमित गोयल ने बताया कि डा. विजय परमार की ओर से शाखा
को आग्रह किया गया था कि रादौर शहर व आसपास के इलाके से वर्तमान समय में डेंगू के
मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में
मरीजों की संख्या अधिक बढ़ती है तो उसके अनुसार सामुदायकि केंद्र में फोल्डिंग बैड
उपलब्ध नहीं है। उनकी इस समस्या को देखते हुये शाखा रादौर ने तुरंत प्रभाव से
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रादौर को 10 फोल्डिंग बैड देने का निर्णय लिया। जिसके
तहत आज यह बैड सामुदायिक केंद्र में सौंप दिएं गएं। इस दौरान यहां एडमिट मरीजो को
फल भी वितरित किएं गएं। एस.एम.ओ डॉक्टर विजय परमार ने भारत विकास परिषद का इस सेवा
कार्य में सहयोग के लिए आभार जताया। इस अवसर पर मुकेश रोहिल, विनोद गर्ग, संजय गुप्ता, सतीश अग्रवाल, उमेश गुप्ता, राजकुमार पुजारा, डॉ. बिमल गर्ग, रोशनलाल सैनी, अंकित बंसल, ललित माटिया इत्यादि
उपस्थित थे।
और ये भी पढ़ें..
Narnaul
ढोसी पर्वत को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा : मनोहर लाल
ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचने के लिए रहें जागरुक