आर्थिक तौर से कमजोर परिवार का बिजली का बिल भर कर समाज में की मिसाल कायम
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि इंस्पायर ह्यूमैनिटी ट्रस्ट ने एक आर्थिक तौर से कमजोर परिवार का बिजली का बिल भर कर समाज में मिसाल कायम की है, समाज के सक्षम लोगों को इस कार्य से प्रेरणा लेते हुए इस प्रकार के सामाजिक कार्य में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों की ज्यादा से ज्यादा सहायता की जा सके। आज ऐसे ही युवाओं को आगे आना चाहिए व अपना दायित्व समाज व राष्ट्र के लिए निभाना चाहिए। युवाओं को अगर उचित मार्गदर्शन मिले तो वह हर कार्य में सही दिशा में आगे बढ़ते हैं।
संस्था के प्रबंधक सन्नी गोयल व अमित अग्रवाल ने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति के परिवार में असमय घटित हुई विपत्ति के कारण कोई भी आय कमाने योग्य ना रहा व जब इसकी सूचना संस्था को मिली तो संस्था में परिवार की मदद करने का निर्णय लिया। आज संस्था विधायक घनश्यामदास अरोड़ा के सौजन्य से इस परिवार का बिजली का बिल भर कर मीटर कटने से बचा रही है व संस्था आगे भी ऐसे ही सामाजिक कार्यों में कार्य करती रहेगी। इस मौके पर अमित अग्रवाल, सन्नी गोयल, अनूप सैनी, शम्मी गुप्ता, विपिन गोयल, नमित तायल, दीपांशु गर्ग, अनुराग गोयल, राकेश गोयल आदि उपस्थित रहे।