विजिलेंस एसडीओ को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में छापामारी करने आई विजिलेंस की टीम व बिजली निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। जबकि विजिलेंस का एक एसडीओ ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गांव में पहुंचे।
यमुनानगर के गांव मंधार में बिजली चोरी की सूचना मिलने के बाद बिजली निगम की विजिलेंस व बिजली निगम के अधिकारी व कर्मचारी सुबह सवेरे गांव पहुंचे और उन्होंने अचानक से छापेमारी शुरू कर दी। दर्जनों की संख्या में पहुंचे इन कर्मचारियों व अधिकारियों ने एक से दूसरी छतों पर चढ़ना उतरना शुरू कर दिया। जिससे ग्रामीण आक्रोश में आ गए। ग्रामीणों ने एकजुट होकर इन कर्मचारियों व अधिकारियों पर हमला बोल दिया। जिससे अधिकांश बिजली के अधिकारी व कर्मचारी एवं विजिलेंस के अधिकारी वहां से भागने में सफल हो गए। लेकिन विजिलेंस के एक एसडीओ को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले की सूचना मिली तो भारी संख्या में पुलिस बल व वरिष्ठ अधिकारी गांव में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि जब लोग अभी सो ही रहे थे तो दो दर्जन के लगभग कर्मचारियों, अधिकारियों ने एक से दूसरी छतों पर चढ़ना शुरू कर दिया जिसके चलते उन्हें इकट्ठा होकर वहां से भगाया।
READ ALSO :- Yamunanagar : इंस्पायर ह्यूमैनिटी ट्रस्ट कर रहा है समाज के उत्थान के लिए कार्य - अरोड़ा
मौके पर पहुंचे बिजली निगम के एक्सईएन बिलासपुर नीरज कुमार व डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में कुछ केस चोरी के पकड़े गए थे। जिस के बाद ग्रामीणों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी शिकायत आएगी कार्रवाई की जाएगी। वही एक्सईएन का कहना है कि जो केस पकड़े गए उनमें नियम मुताबिक कारवाई की जाएगी।