Radaur- अवैध खनन में पकड़े गए दो वाहन, नहीं चुकाई जुर्माना राशि
city life haryanaOctober 07, 2021
0
माईनिंग एक्ट व धारा 379 के तहत मामला दर्ज
रादौर 𝐍𝐄𝐖𝐒।करीब 𝟓 माह पहले अवैध खनन में पकड़े गए दो वाहन चालकों ने खनन विभाग की ओर से लगाई गई जुर्माना राशि नहीं चुकाई। जिस पर विभाग की ओर से वाहन चालको के खिलाफ जठलाना पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर माईनिंग एक्ट व धारा 𝟑𝟕𝟗 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत में सहायक खनन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि 𝟏𝟏 मई व 𝟏𝟏 जून मार्च 𝟐𝟎𝟐𝟏 को एसईटी व खनन विभाग की टीम ने जठलाना क्षेत्र में रेत से भरे एक डंपर व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को जांच के लिए रोका था। जिन्हें जरूरी कागजात दिखाने को कहा गया तो वह जरूरी कागजात नहीं दिखा पाएं। जिस पर विभाग ने वाहन चालको पर जुर्माना लगाया था। लेकिन अभी तक चालकों ने जुर्माना राशि नहीं चुकाई।