𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐓𝐫𝐚𝐧𝐬𝐩𝐨𝐫𝐭 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐨𝐨𝐥 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐦𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐭𝐚𝐤𝐞𝐧 𝐢𝐦𝐦𝐞𝐝𝐢𝐚𝐭𝐞 𝐜𝐨𝐠𝐧𝐢𝐳𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐚𝐬𝐞 𝐨𝐟 𝐦𝐢𝐬𝐛𝐞𝐡𝐚𝐯𝐢𝐨𝐮𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐚𝐛𝐮𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐛𝐲 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐫𝐢𝐯𝐞𝐫 𝐝𝐫𝐢𝐯𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐤𝐢𝐥𝐨𝐦𝐞𝐭𝐞𝐫 𝐬𝐜𝐡𝐞𝐦𝐞 𝐛𝐮𝐬 𝐨𝐟 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐑𝐨𝐚𝐝𝐰𝐚𝐲𝐬.
चंडीगढ़ news। हरियाणा रोडवेज की किलोमीटर स्कीम बस को चला रहे ड्राइवर द्वारा
कंडक्टर के साथ बदतमीजी व गाली-गलौज किए जाने के मामले पर परिवहन मंत्री मूलचंद
शर्मा ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाने और
संबंधित बस के मालिक का ठेका रद्द करने के आदेश दिए हैं। मंत्री मूलचंद शर्मा ने
सख्त लहजे में हिदायत दी है कि यदि कोई कर्मचारी या किलोमीटर स्कीम बस पर लगा
ड्राइवर बदतमीजी करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि चरखी दादरी के सब डिपो लोहारू से सुबह 7 बजे प्रतिदिन हरियाणा रोडवेज की बस जयपुर के लिए चलती है। बुधवार को आम दिनों की तरह बस तय समय पर चली। इसे ड्राइवर संदीप चला रहा था। राजस्थान के झुंझुनू में बस जब तय समय पर नहीं पहुंची तो कंडक्टर मनीष ने ड्राइवर को बस समय से चलाने के लिए कहा। आरोप है कि इसके बाद ड्राइवर संदीप ने गाली-गलौज शुरू कर दी। ड्राइवर सवारियों से भरी बस को बीच रास्ते पिलानी में छोड़कर फरार हो गया। कंडक्टर मनीष ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो मंत्री मूलचंद शर्मा के पास पहुंचा।
He has ordered to
register a case against the driver and cancel the contract of the owner of the
bus concerned. Mool Chand Sharma has given strict instructions that if any
employee or the driver of the kilometer scheme bus misbehaves, he will not be
spared.
The Minister informed that
Haryana Roadways bus leaves for Jaipur every day from Loharu sub depot of
Charkhi Dadri. On Wednesday, the bus ran on time as usual. It was being driven
by driver Sandeep. When the bus did not
reach on time in Jhunjhunu, Rajasthan, the conductor Manish asked the driver to
run the bus on time. It is alleged that
after this the driver Sandeep started abusing him. The driver fled leaving the bus full of
passengers midway in Pilani. Conductor
Manish made a video of the whole incident, which reached the Minister.
Mool Chand Sharma has
given orders to the General Manager, Loharu Sub Depot, Charkhi Dadri to
register a case against the accused driver immediately. The Minister said that such language will not
be tolerated at all. Haryana Roadways is
for the convenience of the public, if any departmental employee or any driver
of kilometer scheme misbehaves, he will not be spared and strictest action will
be taken.
Mool Chand Sharma has
also ordered to cancel the contract of the owner of the concerned bus. He said that all the buses of the contractor
of this bus will be cancelled.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने तत्काल आरोपी ड्राइवर पर मामला दर्ज करवाने के आदेश महाप्रबंधक चरखी दादरी को दे दिए हैं। मंत्री ने कहा कि इस तरह की भाषा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हरियाणा रोडवेज जनता की सुविधा के लिए है, यदि कोई विभागीय कर्मचारी या किलोमीटर स्कीम का कोई ड्राइवर बदतमीजी करेगा तो उसे बख्शा नही जाएगा, सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मंत्री मूलचंद शर्मा ने संबंधित बस के मालिक का ठेका रद्द करने के लिए भी आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस बस के ठेकेदार की जितनी भी बसें लगी होंगी, सभी का ठेका भी रद्द किया जाएगा। आम जनता को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
और ये भी पढ़ें..
Yamunanagar