Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- बिजली चोरी के दोषी उपभोक्ताओं पर लगाया 16.41 करोड़ रूपए का जुर्माना

𝐄𝐥𝐞𝐜𝐭𝐫𝐢𝐜𝐢𝐭𝐲 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐮𝐦𝐞𝐫𝐬 𝐭𝐨 𝐜𝐨𝐨𝐩𝐞𝐫𝐚𝐭𝐞 𝐢𝐧 𝐩𝐫𝐞𝐯𝐞𝐧𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐩𝐨𝐰𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞𝐟𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐢𝐟 𝐚𝐧𝐲𝐨𝐧𝐞 𝐚𝐫𝐨𝐮𝐧𝐝 𝐲𝐨𝐮 𝐬𝐭𝐞𝐚𝐥𝐬 𝐞𝐥𝐞𝐜𝐭𝐫𝐢𝐜𝐢𝐭𝐲, 𝐭𝐡𝐞𝐧 𝐢𝐧𝐟𝐨𝐫𝐦 𝐚𝐭 𝐜𝐨𝐫𝐩𝐨𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧'𝐬 𝐭𝐨𝐥𝐥 𝐟𝐫𝐞𝐞 𝐧𝐮𝐦𝐛𝐞𝐫 𝟏𝟖𝟎𝟎-𝟏𝟖𝟎-𝟏𝟎𝟏𝟏 𝐚𝐧𝐝 𝐥𝐚𝐧𝐝𝐥𝐢𝐧𝐞 𝐧𝐮𝐦𝐛𝐞𝐫 𝟎𝟏𝟔𝟔𝟐-𝟐𝟐𝟏𝟓𝟐𝟕.  𝐓𝐡𝐞 𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭𝐢𝐭𝐲 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧 𝐫𝐞𝐩𝐨𝐫𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐨𝐰𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞𝐟𝐭 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐤𝐞𝐩𝐭 𝐜𝐨𝐧𝐟𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭𝐢𝐚𝐥.


चंडीगढ़
news दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण ने बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध चलाए गए सघन अभियान के तहत गत मास सितम्बर के दौरान बिजली चोरी के 𝟒𝟓𝟓𝟖 मामले पकडकऱ दोषी उपभोक्ताओं पर 𝟏𝟔.𝟒𝟏 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है। समय पर जुर्माना न भरने के कारण दोषी उपभोक्ताओं के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है।

निगम के प्रबन्ध निदेशक पी. सी. मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बिजली चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान में ऐसे परिसरों की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिनके कनैक्शन कटे हुए हैं क्योंकि उनके बिजली चोरी में संलिप्प्त होने की अधिक सम्भावना है। उनके द्वारा अनाधिकृत रूप से बिजली का उपयोग करने के कारण ओवरलोडिंग व ट्रिपिंग होती है।

Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam (DHBVN) caught 4558 cases of power theft during last month and imposed a fine of Rs. 16.41 crore. FIR has been registered against the guilty consumers for not paying the fine on time.

Giving information in this regard Managing Director DHBVN, PC Meena said that in the intensive campaign being run against the power thieves, special attention is paid to such premises whose connections are disconnected as there is a possibility of them being involved in theft of power. Overloading and tripping occurs due to unauthorized use of electricity by them.

उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली चोरी रोकने में सहयोग करें तथा अगर आपके आसपास कोई बिजली चोरी करता है तो उसके बारे में निगम के टोल फ्री नम्बर 𝟏𝟖𝟎𝟎-𝟏𝟖𝟎-𝟏𝟎𝟏𝟏 और लैंडलाइन नम्बर 𝟎𝟏𝟔𝟔𝟐-𝟐𝟐𝟏𝟓𝟐𝟕 पर सूचित करें। बिजली चोरी की सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

और ये भी पढ़ें..

Chandigarh

बदतमीजी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा : मूलचंद

Chandigarh












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads