विदेश जाने का सपना
वही, विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर घिलौर निवासी एक युवक से रादौर निवासी एक व्यक्ति ने 𝟏 लाख 𝟖𝟑 हजार रूपएं की ठगी कर ली। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर धारा 𝟒𝟐𝟎, 𝟒𝟎𝟔 व 𝟏𝟐𝟎बी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
घिलौर निवासी अवतार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। इस दौरान उसने फेसबुक पर एक पोस्ट देखी जिमसें दुबई में काम दिलवाने की बात कही गई थी। जिस पर उसने संबंधित फोन नंबर पर संपर्क किया तो उस व्यक्ति ने कहा कि उसकी नौकरी दुबई में लग जाएंगी लेकिन इसके लिए उनका करीब 𝟐 लाख रूपएं खर्च जाएंगा। जिस पर वह राजी हो गया और रादौर निवासी संतोष कुमार के कहने पर सारे कागजात उसके पास भेज दिएं। कुछ दिनों बाद उसने कहा कि उसके कागजात स्वीकार हो गएं है। जल्द ही उसका वीजा आ जाएंगा। तब आरोपित ने उससे थोड़ थोड़ कर विभिन्न खातों में 𝟏 लाख 𝟖𝟑 हजार रूपएं डलवा लिएं। लेकिन इसके बदले उसे फर्जी वीजा व एयर टिकट थमा दिएं। जब उसे इसका पता लगा तो उसने इसका विरोध किया। तब उसने दोबारा से उसके उसे वीजा व एयर टिकट भेजे लेकिन वह भी नकली निकले। जब उसने उससे अपने पैसे वापिस देने का कहा तो वह टाल मटोल करने लगा और उसे धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
और ये भी पढ़ें..
Yamunanagar/Bilaspur