मृतक के परिवार को दी जाएगी हर संभव मदद : पार्थ गुप्ता DC
Report by : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : कबाड़ गोदाम में आग लगने से हुए हादसे में चार लोगों की मौत मामले में यमुनानगर के डीसी पार्थ गुप्ता और एसपी कमलदीप गोयल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया। अधिकारी देख कर ढंग रह गए कि किस तरह नीचे कबाड़ गोदाम और ऊपर लेबर क्वाटर बनाये गए थे। डीसी पार्थ गुप्ता ने इस मामले में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द इस हादसे की रिपोर्ट बनाई जाए। वही डीसी ने कहा सारी स्थिति का जायजा लिया है और प्रशासन का पूरा प्रयास है कि मृतक के परिवार की हर सम्भव मदद हो पाए। वही एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि गोदाम मालिक की लापरवाही और यहाँ के हालात देख कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । सभी रिपोर्ट्स आने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।
गोदाम के सभी दस्तावेजों की होगी जाँच :-
कबाड़ गोदाम में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जहाँ इस हादसे में पिता और उसके 3 बच्चे जल गए तो वही पत्नी गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और उसका ईलाज चल रहा है। वही इस मामले के बाद जिला प्रशासन ने पूरी स्थिति का जायजा लिया। घटनास्थल का दौरा करने के बाद डीसी ने बताया कि बेहद दुःखद हादसा हुआ है जिसमे चार लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल का दौरा करने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए हैं। सारी स्थिति का जायजा लिया गया है मृतक के परिवार की कैसे मदद की जा सकती है। कैसे रिहायशी इलाके में ये गोदाम बना है इसके सभी दस्तावेज चेक कर रिपोर्ट बनाई जाएगी। शहर में कई ऐसी और भी जगह है जहाँ ऐसा हादसा हो सकता है कई गोदाम है, इस सवाल पर डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि इसके लिए लेबर और निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। शहर में सर्वे करवाकर ऐसे इमारतों के बारे में पता करवाएं ताकि ऐसा कोई और हादसा न हो। इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए है रिपोर्ट आते ही कारवाई की जाएगी।
परिजनो के बयान पर गोदाम मालिक पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा :-
एसपी कमलदीप गोयल ने इस हादसे के बारे में बात करते हुए कहा कि रात को करीब 2 बजे कबाड़ के गोदाम में आग लगी थी। मौके पर तुरंत पुलिस के कर्मचारी आ गए थे . इस कबाड़ के गोदाम के ऊपर कुछ क्वाटर किराए पर कुछ लोगों को दे रखे हैं। जैसे ही आग लगने का आभास हुआ लेबर के 18 लोग सुरक्षित बाहर आ गए। 4 लोग नहीं निकल पाए उसके लिए हमारे पुलिस कर्मचारियों फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने पीछे की दीवार तोड़ कर निकालने का प्रयास किया लेकिन जब तक दीवार तोड़ उन्हें निकाला गया तब तक दुर्भाग्यवंश उनकी मौत हो गई थी। उनमें सिर्फ मृतक की पत्नी बची है जिसका ईलाज चल रहा है। हमने आज घटनास्थल पर देखा कबाड़ का गोदाम है इसमें काफी प्लास्टिक का सामान है, गता है जो ज्वलनशील है आग पकड़ सकता है। भारी मात्रा में सामान इकठा करके रखना और उसके बावजूद फर्स्ट फ्लोर पर रहने के लिए जिस प्रकार से मकान दे रखे हैं । इसमें जो गोदाम का मालिक है उसकी लापरवाही है उसके खिलाफ मृतक के भाई के बयान पर हमने मामला दर्ज कर लिया है । उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया जो हमारी कानूनी प्रक्रिया है और वह पूरा कर रहे हैं और जितनी भी रिपोर्ट है कि क्या क्या इसमें खामियां है उसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उसके बाद आगामी कारवाई की जाएगी।