राजकीय सामुदायिक केन्द्र नाहरपुर का औचक निरिक्षण
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर :- उपायुक्त पार्थ गुप्ता द्वारा राजकीय सामुदायिक केन्द्र नाहरपुर में औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सामुदायिक केन्द्र में ईलाज से सम्बधिंत कार्ड बनवाने के कार्य की जांच की साथ ही सामुदायिक केन्द्र में लैबोरेट्री, सफाई व्यवस्था, नर्सिग रूम, महिला वार्ड, पुरूष वार्ड, दवाईयों के स्टोर, डैंटल ओपीडी, टीबी के जांच केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने कार्यालय के स्टाफ के बारे में जानकारी ली।
उपायुक्त ने जिला वासियों का आह्वïान किया कि सभी व्यक्ति कोरोना की दोनो डोज लेना सुनिश्चित करें। ये हम सब का प्रयास होना चाहिए कि अपने परिवार, नजदीकी रिशतेदारी में, पास-पड़ोस में कोई भी व्यक्ति न रहे जिसे कोरोना की दोनो डोज न लगी हो ताकि कोरोना जैसी महामारी पर हम पूर्णत: विजय पा सकें। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड में अपना नाम सम्बंधित पोर्टल पर चैक करें। सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि 2011 के सर्वे के अनुसार जो योग्य लाभ पात्र है उन्हीं परिवारों के नजदीकी कॉमन सैंटर में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। जिन परिवारों में एक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बना है वह अपने परिवार के सभी सदस्यों का भी पोर्टल पर नाम दर्ज करवा लें। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक एक लाख 90 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है और यह नि:शुल्क बनाए गए है। इस अवसर पर एसएमओ डॉ. सुमिता, डॉ गोल्डी, स्टाफ व अन्य लोग उपस्थित थे।