Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Jind- पंजाब का नामी नशा तस्कर 20 लाख रुपये कीमत की 400 ग्राम स्मैक के साथ काबू

नामी ड्रग तस्कर गिरफ्तार  



जींद 
news
हरियाणा पुलिस ने पंजाब के एक नामी ड्रग तस्कर को जींद जिले से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 400 ग्राम स्मैक बरामद की है। जब्त की गई स्मैक की सप्लाई नरवाना एरिया में की जानी थी।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुख्यात नशा तस्कर है जिसके खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में एनडीपीएस, डकैती, आर्म्स एक्ट और अपहरण के 9 मामले दर्ज हैं।

Giving this information here today, a Haryana Police spokesperson informed that arrested accused is a notorious drug smuggler against whom 9 cases of NDPS, robbery, Arms Act and kidnapping are registered in Punjab, Haryana, Rajasthan and Madhya Pradesh.        

The accused has been identified as Pritam Ram alias Jhamkka, a resident of Patran tehsil in Patiala district. The estimated cost of the seized smack is nearly Rs 20 lakh.

Earlier, two separate cases under NDPS Act were already registered against him in Punjab and Rajasthan after recovery of 527 kg of chura post from his possession.

After getting a secret input, the accused was arrested by a team of Crime Investigation Agency at a naka near Dhamtan Sahib bus adda when he was on coming from Punjab side to supply the contraband.

Primary probe revealed that seized smack was to be supplied in Narwana area.A case against the accused has been registered and further probe is underway.

आरोपी की पहचान पटियाला जिले की पातड़ा तहसील के रहने वाले प्रीतम राम उर्फ झमक्का के रूप में हुई है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 20 लाख रुपये है।

इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ पंजाब और राजस्थान में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं जिसमें 527 किलोग्राम चूरा पोस्त की बरामदगी की गई थी।

गुप्त सूचना मिलने के बाद अपराध जांच एजेंसी की एक टीम ने आरोपी को धमतान साहिब बस अड्डा के पास एक नाके पर उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह पंजाब की ओर से मोटरसाइकिल पर मादक पदार्थ की सप्लाई करने आ रहा था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

और ये भी पढ़ें..

Yamunanagar

RTPCR रिपोर्ट के बगैर कपाल मोचन मेले में नही होगी एंट्री, रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads