Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : RTPCR रिपोर्ट के बगैर कपाल मोचन मेले में नही होगी एंट्री, रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य

कोरोना की कम से कम एक डोज अवश्य लगी हो


Report by : Rahul Sahajwani  

CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर :  इस बार कपाल मोचन मेले में आरटीपीसीआर की रिपोर्ट के बिना श्रद्घालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा, यह बात उपायक्त पार्थ गुप्ता ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान लघुसचिवालय स्थित कांफ्रैंस हाल में कही। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिïगत सरक्षा की दृष्टिï से एहतियात बरतना बहुत जरूरी है, तीसरी लहर से बचने के लिए श्रद्घालुओं से भी अपील की है कि वो कोरोना गाइडलाईन की पालना करें। उन्होंने बताया कि मेले का उदघाटन 15 नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे वित्तायुक्त, राजस्व प्रबंधन विभाग के एसीएस संजीव कौशल करेंगे जबकि विशिष्ठï अतिथि के तौर पर मण्डलायुक्त रेणु एस फूलिया शिरकत करेंगी।

मेले में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन जिला प्रशासन की वेबसाइट पर कपाल मोचन 2021 के नाम से पोर्टल है जिस पर रजिस्ट्रेशन के बाद फोन पर मैसेज आयेगा, मैसेज नाके पर चैकिंग होने के बाद ही प्रवेश करने दिया जाएगा

उपायुक्त ने बताया कि कोरोना की कम से कम एक डोज अवश्य लगी होने के प्रमाण के बाद ही श्रद्घालुओं की एंट्री होगी। उन्होंने बताया कि मेले में प्रवेश के लिए 9 प्रवेश द्वार होंगे जिनमें प्रत्येक द्वार पर पुलिस नाका होगा। इन नाकों पर 24 घण्टे अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगे। प्रवेश द्वार पर पुलिस की टीम, स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग की टीम जांच करेंगी, जांच के बाद ही श्रद्घालुओ का प्रवेश होगा।


उन्होंने बताया कि नाके पर स्केनिंग  की सुविधा भी होगी, यदि किसी को बुखार आदि है तो इसके लिए चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। गुप्ता ने बताया कि मेला 110 एकड़ में लगेगा। उन्होंंने बताया कि अनुमान है कि लगभग 8 लाख श्रद्घालु मेले में शिकत करेंगे। उन्होंने बताया कि मेले को 4 सैक्टर में बांटा गया है।  मेले में श्रद्घालुओं के लिए लगभग 450 शौचालयों की सुविधा प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि इस बार तालाबों में दो से ढाई फीट तक ही पानी भरवाया गया है। मेले में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, रास्ते व साफ-सफाई का विशेष प्रबंध किया जाएगा।

मेले में मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य होगा। प्रशासन लगभग 2 लाख मास्क श्रद्घालुओं को वितरित करेगा। उन्होंने बताया कि मेले में ड्रोन की सहायता से विडियोग्राफी करवाई जाएगी ताकि असमाजिक तत्वों को समय रहते दबोचा जा सकें

इस अवसर पर एडीसी रणजीत कौर, सीइओ जिला परिषद नवीन आहूजा, एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी व शहर के लगभग सभी  छायाकार एवं इलैक्ट्रोनिक्स व प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads