डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा- शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन टारगेट जल्द करेंगे पूरा
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : कोरोना वैक्सिनेशन के साथ यमुनानगर जिला में स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत कवच आमजन को दिया जा रहा है। बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के साथ जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रदत्त सेवाओं पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वैक्सिनेशन प्रकिया के प्रभावी रूप से क्रियांवयन पर प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि कपालमोचन मेले को देखते हुए जिला में वैक्सिनेशन की गति को और बढ़ाया जाना चाहिये । गुरूवार को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से सीधा संवाद करते हुए कोरोना वैक्सिनेशन, खाद के वितरण, जलनिकासी प्रबंधों, परिवार पहचान पत्र, मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना सहित अन्य जनहितकारी पहलूओं पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी पार्थ गुप्ता ने लघु सचिवालय सभागार में वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन की उक्त पहलुओं के मद्देनजर चल रही गतिविधियों से अवगत कराया।
डीसी ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों की अनुपालना में प्रथम डोज को पूर्ण करने की सार्थक पहल में अपना दायित्च सजगता से निभाएगा। इतना ही नहीं दूसरी डोज निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर एडीसी रणजीत कौर,एसडीएम रादौर डॉ इंद्रजीत, एसडीएम जगाधरी सुशील कुमार, सीएमओ विजय दहिया, डीआईओ अरविन्द्रजोत सिंह वालिया, डीआरओ रामफल कटारिया व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
.png)

