गोपाष्टमी पर विधायक घनश्यामदास ने रादौर रोड़ गऊशाला में की गायों की पूजा
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : रादौर रोड़ गऊशाला यमुनानगर में वीरवार को गोपाष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान विधायक घनश्यामदास अरोड़ा को भगवा पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया व इसके बाद गायों की पूजा अर्चना की गई। भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि गौमाता विश्व की माता है। गौमाता में करोड़ों देवी देवताओं का वास है। उनके पूजन से सभी देवताओं की पूजा सम्पन्न हो जाती है। उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर गायों से श्रेष्ठ और कोई प्राणी नहीं है, जो गायों को प्रतिदिन जल और तृण सहित भोजन कराता है, उसे अश्वमेघ यज्ञ का फल प्राप्त होता है। गाय स्वर्ग की सीढ़ी हैं, गाय स्वर्ग में भी पूजी जाती हैं। उन्होंने बताया कि उनके पूजन से समस्त कामनाएं पूरी होती हैं, उनसे बढ़कर कोई स्मरणीय नहीं है। गाय के गोबर लीपने से सभी भवन मंदिर आदि शुद्ध हो जाते हैं और गौ मूत्र से हृदय और केंसर जैसे असाध्य रोग भी ठीक हो जाते है।
.png)

