FIR दर्ज करने पर गुस्से में हुड्डा खाप, लिया ये बड़ा फैसला।
CITY LIFE HARYANA | रोहतक : रोहतक जिले के गांव किलोई के शिव मंदिर में बीजेपी नेताओं को बंधक बनाने के मामले में 200 किसानों पर मामले दर्ज हुए है। जिसके बाद आज गांव किलोई की चौबीसी चौपाल में हुड्डा खाप के 40 गांवों की पंचायत आयोजित की गई। बता दें कि एक हफ्ते भर पहले किसानों ने बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर समेत करीब 100 नेताओ को बंधक बनाया था।
हुड्डा खाप प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा की अध्यक्षता में यह पंचायत हुई, जिसमें किसानों पर दर्ज मुकद्दमे वापिस करने की मांग की गई। इसके साथ ही बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के आंख दिखाने पर आंख निकालने व हाथ दिखाने पर हाथ काटने के बयान पर आपत्ति जताई गई है। खाप ने चेतावनी दी कि है की प्रशासन मुकद्दमे वापिस करे नहीं तो जो भी गिरफ्तार करने आएगा उसे बंधक बना लिया जाएगा। किसी भी गांव में बीजेपी के नेताओं को घुसने नही दिया जाएगा।