उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने की मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत
Report By ; Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वधान में जिला बाल कल्याण परिषद यमुनानगर में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के वाले 481 बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार वितरित किए। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के अवसर पर 11 अक्तूबर से निरंतर बच्चों के मध्य प्रतियोगिताएं करवाई गई। यह प्रतियोगिताएं 11 से 21 अक्तूबर 2021 तक जिला स्तर पर रही। उसके बाद 25 से 28 अक्तूबर 2021 तक मंडल स्तर पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने 8 नवंबर से 12 नवंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं विभिन्न जिलों में जिसमें फरीदाबाद,पानीपत, हिसार और कैथल में आयोजित करवाई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार पाने वाले विजेताओं को हरियाणा के महामहिम राज्यपाल व प्रधान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
बाल दिवस के अवसर पर उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद पार्थ गुप्ता ने सभी बच्चों को उनके ईनाम देकर पुरस्कृत किया। बाल भवन के प्रांगण में यह बाल दिवस एक बाल मेले जैसा दिखाई दे रहा था जिसमें सभी बच्चों के चेहरों पर एक खुशी थी क्योंकि इन सभी बच्चों को आज सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर सिंह, मंडल बाल कल्याण अधिकारी सुश्री मनीषा खन्ना, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार, निर्णायक मंडल में अपनी भूमिका अदा करते 15 अध्यापक व प्राध्यापक, 481 बच्चों के माता-पिता, अभिभावक या स्कूल के अध्यापकों ने शिरकत की।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने महामहिम राज्यपाल हरियाणा सरकार की ओर से बाल दिवस पर आए संदेश को भी पढ़ा और कहा कि बाल दिवस के इस मौके पर बच्चों, उनके अभिभावकों, अध्यापकों व जिला बाल कल्याण परिषद के सभी कर्मचारियों अधिकारियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि भविष्य में जो भी करना चाहते हैं उस कार्य में अपनी मेहनत को पूरी ईमानदारी से कार्य करें ताकि अच्छे परिणाम सामने आ सके।