सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विदेशी महिला करती है दोस्ती
पुलिस को दी शिकायत में दोहली निवासी रमेशचंद ने बताया कि फेसबुक पर फिलिप लोलिया नाम की एक कथित महिला का अकाऊंट था। जिससे करीब एक महीने पहले उसकी बातचीत होने लगी। जिस पर उसने उसे भारत में बिजनैस करने की बात कही और उसने कहा कि वह इसके लिए उसके पास 𝟏.𝟕 मिलियन डॉलर का पार्सल भेज रही हूं जिसे वह अपने पास रख ले जल्द ही वह भारत आएंगी और फिर वह यहां बिजनैस करेगी। उसने इस बारे मना किया लेकिन वह नहीं मानी और कहा कि उसने पॉर्सल भेज दिया है।
𝟒 अक्तूबर को करीब 𝟏𝟎 बजे उसके पास फोन आया उसने अपना नाम शैलबी रॉय बताया और कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट से टैक्स अधिकारी बोल रही है। उसका एक पॉर्सल आया हुआ है जिस पर 𝟒𝟎 हजार रूपएं टैक्स है वह टैक्स अकाऊंट में जमा करवा दे और उसका पॉर्सल उन्हें मिल जाएंगा। जिसके बाद उसने फिलिप लोलिया से व्हाटसअप पर बातचीत की। तब उसने कहा कि वह यह पॉर्सल ले ले जो भी टैक्स लग रहा है वह उसे भारत आकर दे देगी। उसकी बातो पर विश्वास कर उसने उसे बताएं गएं अकाऊंट नंबर में 𝟒𝟎 हजार रूपएं की राशि जमा करवा दी। उसके बाद फिर शाम को करीब 𝟒 बजे उसके पास दोबारा फोन आया और उसे कहा गया कि उसके पॉर्सल में 𝟏.𝟕 मिलियन डॉलर है।
इसके लअए उस 𝟗𝟓 हजार रूपएं टैक्स और देना होगा। जिसके लिए उसे फिर से एक अकाऊंट नंबर दिया गया। अगले दिन फिर से उसके पास फोन आया और उसे कहा गया कि जल्द से जल्द पैसे जमा करवा दो नहीं तो तुम्हारे ऊपर केस हो जाएंगा। पैसे न देने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
और ये भी पढ़ें..
Sonipat
.png)

