Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- श्री आदिबद्री को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मनोहर लाल



चंडीगढ़ news हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आदि बद्री धार्मिक स्थल को पर्यटन के रूप में भी विकसित करने के लिए श्राईन बोर्ड व्यापक स्तर पर योजना बनाकर कार्य करे। इसके अलावा आवागमन के लिए जगाधरी से आदि बद्री तक स्थाई बस सेवा शुरु की जाए।

मुख्यमंत्री आज यहां श्री कपाल मोचनश्री बद्री नारायणश्री मन्त्रा देवी एवं श्री केदारनाथ श्राईन बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 से 19 नवम्बर तक आयोजित होने वाले कपाल मोचन मेले की सभी तैयारियां व श्रद्वालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। इस मेले में लगभग 8 लाख श्रद्वालुओं के शामिल होने का अनुमान है जिसमें पंजाबहरियाणा व हिमाचल से श्रद्वालु पहुंचेगे।

उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा को 18  19 नवम्बर रात्रि के समय श्रद्वालुओं की संख्या अधिक मात्रा में होगी। इसके लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। श्रद्वालुओं को मेले में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन के पोर्टल www.yamunanagar.nic.in पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इस लिंक का व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाए ताकि अधिक से अधिक श्रद्वालु मेले में भाग ले सकें।

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि मेले में कंटोल रूम स्थापित किया गया है तथा कोविड-19 की परिस्थितियों के मध्येनजर श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए मेला परिसर में हेल्थ चैकअप कांउटर बनाए जाएंगे। इसके अलावा दो मोबाईल युनिट मेला परिसर में मौजूद रहेंगी जो श्रद्वालुओं की टेस्टिंग एवं वेक्सिनेशन का कार्य भी करेंगी। अगर कोई श्रद्वालु कोविड पोजिटिव पाया जाता है तो उनके लिए 100 बेड का कंटेनमेंट केन्द्र बनाया गया है। मेले में मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रबंध किया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिगत 19 चैक पोस्ट बनाने के साथ साथ 50 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। श्रद्वालुओं के लिए 12 पार्किंग की व्यवस्था की गई है।  

The Chief Minister said this while presiding over the meeting of Shri Kapal Mochan, Shri Badri Narayan, Shri Mantra Devi and Shri Kedarnath Shrine Board here today.

He said that special arrangements should be made for providing facilities for the devotees visiting the Kapal Mochan Mela to be held from November 15 to 19.  About 8 lakh devotees from Punjab, Haryana and Himachal are expected to participate in this Mela.

The Chief Minister informed that on Kartik Purnima falling on November 18 -19, the number of devotees is expected to be high hence special arrangements should be made for the devotees.

Meanwhile, the devotees have to do a mandatory registration on district administration's portal www.Yamunanagar.nic.in to attend the fair. This link should be widely publicized so that more and more devotees can participate in the fair, directed the Chief Minister.

In the meeting, the Chief Minister was apprised that a control room has been set up in the fair and health check-up counters would also be set up in the fair premises for the convenience of the devotees in view of COVID-19 Pandemic. Apart from this, two mobile units will be present in the fair premises for health checkups and ensure administration of vaccination of devotees. If any devotee is found to be COVID-19 positive, then a 100-bed containment center has been set up for them.

The Chief Minister was further apprised that masks and sanitizers will be arranged at the fair. In view of security, 50 CCTV cameras have been installed along with making 19 check posts. 12 parking arrangements have also been made for the devotees.

इस अवसर पर सार्वजनिक उपक्त्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बरालामुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसीप्रधान सचिव शहरी स्थानीय निकाय अरुण गुप्ता व निदेशक डी के बेहरायमुनानगर के उपायुक्त व श्राईन बोर्ड के सदस्य सचिव पार्थ गुप्ता तथा बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य विपिनसुभाष गौड़़बलदेव सिंह मौजूद रहे। 

और ये भी पढ़ें..

Chandigarh

हरियाणा सरकार: 7 आईएएस और 17 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads