Haryana Government has issued posting and transfer orders of seven IAS and 17 HCS officers.
आयुक्त, गुरुग्राम मंडल, गुरुग्राम राजीव रंजन को उनके वर्तमान
कार्यभार के अलावा हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड, नई दिल्ली के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का
कार्यभार सौंपा गया है।
आयुक्त, रोहतक मंडल, रोहतक पंकज यादव को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा आवास आयुक्त, हरियाणा भवन, नई दिल्ली का
कार्यभार सौंपा गया है।
सचिव, शिकायत विभाग, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, आवास आयुक्त, हरियाणा भवन, नई दिल्ली और
हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड, नई दिल्ली के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पीसी मीणा को दक्षिण
हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण
निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव तथा राज्य
शहरी आजीविका मिशन और राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के मिशन निदेशक डी. के. बेहरा को
उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड के प्रबंध
निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।
हरियाणा सामाजिक सुरक्षा ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और
मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव पंकज को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा वित्त
विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम
के प्रबंध निदेशक और गृह-2 विभाग के विशेष सचिव तथा आयुक्त, गुरुद्वारा चुनाव मनीराम शर्मा को उनके
वर्तमान कार्यभार के अलावा सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक और विशेष
सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे राहुल हुड्डा को सिरसा का
अतिरिक्त उपायुक्त और जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, सिरसा लगाया गया है।
स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, हरियाणा डॉ. मुनीश
नागपाल को चरखी दादरी का अतिरिक्त उपायुक्त और जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, चरखी दादरी लगाया
गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे तिलक राज को अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, हरियाणा लगाया गया
है।
सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त और जिला नागरिक संसाधन सूचना
अधिकारी, सिरसा सुशील कुमार-1 को जिला परिषद, सिरसा और डीआरडीए, सिरसा का मुख्य
कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला की सचिव कमलप्रीत कौर को उनके
वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला परिषद, पंचकूला और डीआरडीए, पंचकूला के मुख्य
कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।
सचिव-सह- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्कर्ष सोसायटी और
जिला परिषद, पंचकूला एवं डीआरडीए, पंचकूला की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशू
सिंगल को उपमंडल अधिकारी (नागरिक)- सह-अतिरिक्त कलेक्टर, अंबाला कैंट, एक्साइज एरिया, अंबाला कैंट में
सरकारी भूमि के प्रबंधन हेतु संपदा अधिकारी तथा नगर परिषद, अंबाला सदर का
प्रशासक लगाया गया है।
उपमंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर, जींद दलबीर सिंह को
सहकारी चीनी मिल, महम का प्रबंध निदेशक और हरियाणा रोडवेज, रोहतक का महाप्रबंधक
लगाया गया है।
उपमंडल अधिकारी (नागरिक) - सह- अतिरिक्त कलेक्टर, ऐलनाबाद नरेंद्र पाल
मलिक को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) - सह- अतिरिक्त कलेक्टर थानेसर लगाया गया है।
हिपा, गुरुग्राम की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एकता चोपड़ा को हरियाणा
रोडवेज, नूह का महाप्रबंधक
लगाया गया है।
जिला परिषद, सिरसा और डीआरडीए, सिरसा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेद
प्रकाश को जींद का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है
बाढड़ा के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) शंभू को ऐलनाबाद का उपमंडल
अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
असंध के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) मनदीप कुमार को हैफेड चीनी मिल, असंध का महाप्रबंधक
लगाया गया है।
हरियाणा रोडवेज, रोहतक के महाप्रबंधक राहुल मित्तल को
हरियाणा रोडवेज, हिसार का महाप्रबंधक लगाया गया है।
कैथल के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कैथल के संपदा
अधिकारी संजय कुमार को बाढड़ा का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
अंबाला कैंट के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) तथा एक्साइज एरिया, अंबाला कैंट में
सरकारी भूमि के प्रबंधन हेतु संपदा अधिकारी दिलबाग सिंह को कैथल का उपमंडल अधिकारी
(नागरिक) तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कैथल का संपदा अधिकारी लगाया गया है।
सिवानी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) ब्रह्म प्रकाश को नगर निगम, मानेसर का संयुक्त
आयुक्त लगाया गया है।
जींद के सिटी मजिस्ट्रेट दर्शन यादव को वित्त विभाग के उपसचिव
लगाया गया है।
वित्त विभाग के उप सचिव रमित यादव को जींद का सिटी मजिस्ट्रेट
लगाया गया है।
Rajeev
Ranjan, Commissioner,Gurugram Division, Gurugram has been given additional
charge of Chairman and Managing Director, Haryana Minerals Ltd., New Delhi.
Pankaj Yadav, Commissioner, Rohtak Division, Rohtak has been given additional charge of Resident Commissioner, Haryana Bhawan, New Delhi.
P.C. Meena, Secretary, Grievances Department, Managing Director, Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam Ltd., Resident Commissioner, Haryana Bhawan, New Delhi and Chairman and Managing Director, Haryana Minerals Ltd. New Delhi has been posted as Managing Director, Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam Ltd and Managing Director, Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam Ltd.
Dusmanta Kumar Behera, Director and Special Secretary, Urban Local Bodies Department and Mission Director, State Urban Livelihood Mission and State Urban Development Authority, has been given additional charge of Managing Director, Haryana State Warehousing Corporation Ltd.
Pankaj, Chief Executive Officer, Haryana Samajik Suraksha Trust and Special Secretary, Human Resources Department has been given additional charge of Special Secretary, Finance Department.
Mani Ram Sharma, Managing Director, Haryana Backward Classes and Economically Weaker Sections Kalyan Nigam,Special Secretary, Home-Il Department and Commissioner, Gurudwara Elections has been given additional charge of Director and Special Secretary, Sainik and Ardh Sainik Welfare Department.
Rahul Hooda, (Awaiting order of posting) has been posted as Additional Deputy Commissioner, Sirsa and District Citizen Resources Information Officer, Sirsa.
The list of HCS officers include, Dr. Munish Nagpal, Additional Registrar, Cooperative Societies, Haryana has been posted as Additional Deputy Commissioner, Charkhi Dadri and District Citizen Resources Information Officer, Charkhi Dadri.
Tilak Raj, (awaiting order of posting) has been posted as Additional Registrar, Cooperative Societies, Haryana.
Sushil Kumar-I, Additional Deputy Commissioner, Sirsa and District Citizen Resources Information Officer, Sirsa has been posted as CEO, Zila Parishad (ZP), Sirsa and CEO, DRDA, Sirsa.
Kamal Preet Kaur, Secretary, Haryana State Agricultural Marketing Board, Panchkula has been given additional charge of CEO, ZP, Panchkula and CEO, DRDA, Panchkula.
Daibir Singh, Sub Divisional Officer (Civil)-cum- Additional Collector, Jind has been posted as Managing Director, Cooperative Sugar Mills, Meham and General Manager, Haryana Roadways, Rohtak.
Narender Pal Malik, Sub Divisional Officer (Civil)-cum-Additional Collector, Ellenabad has been posted as Sub Divisional Officer (Civil)- cum-Additional Collector, Thanesar.
Ved Prakash, CEO, Zila Parishad, Sirsa and CEO, DRDA, Sirsa has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Jind.
Ramit Yadav, Deputy Secretary, Finance Department has been posted as City Magistrate, Jind.
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh
प्लेटलेट्स
किट खत्म, किट की शॉर्टेज की वजह से कालाबाजारी
शुरू : शैलजा