सफाई अभियान
CITY LIFE HARYANA | बिलासपुर : मेला कपालमोचन समापन के बाद बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल के आदेश पर पूरे मेले क्षेत्र में अभियान चला कर साफ सफाई का कार्य किया गया ताकि क्षेत्र में किसी भी तरह की बीमारी न पनप सके। मेला क्षेत्र में खंड बिलासपुर, छछरौली, साढौरा व प्रतापनगर के सफाई कर्मचारियों, निगम के कर्मचारियों व मेला ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई का कार्य कर्मचारियों द्वारा पूरी लगन से किया गया।
इस मौके पर एसडीएम जसपाल सिंह ने सफाई कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया व सभी कर्मचारियों की प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि अब की बार मेले में कम समय होने पर भी साफ सफाई की व्यवस्था को मेले से पहले, मेले के दौरान व मेले के बाद भी दुरुस्त रखा गया । उन्होंने कहा कि सफाई के साथ किसी तरह का कोई समझौता नही किया और आगे भी साफ सफाई के कार्य मे कोई कसर नही रहेगी। उन्होंने बताया कि इस बार मेले की सफाई के लिए सेनिटेशन प्लान बताया गया जिस के तहत चारों क्षेत्रों में सफाई निरीक्षक की देखरेख में पूरे मेले की साफ सफाई कराई गई। उन्होंने इस मोके पर कहा कि सभी अपने आस पास की सफाई व्यवस्था को बना कर रखे ऐसा करने से हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते है। इस अवसर पर बिलासपुर के बीडीपीओ बलराम गुप्ता, एएसआर वीरेंद्र ढांडा, श्राईन बोर्ड से पंकज अग्रवाल व विकास, ग्राम सचिव बलकार, सुभाष गॉड, ठेकेदार रिंकू व गुलशन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।