सुबह 6 बजे से पेट्रोल पंपों में हड़ताल
HARYANA | DESK : हरियाणा के सभी पेट्रोल पंप 15 नवंबर को बंद रहेंगे। हरियाणा पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को पूरा करने के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया है। जिसके कारण 15 नवंबर को हरियाणा के सभी पेट्रोल पंप सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे। एसोसिएशन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यदि कोई इस हड़ताल का समर्थन नहीं करता है और पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल बेचता है तो उसका सामाजिक बहिष्कार होगा साथ ही उसे 50 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी भरना होगा।
READ ALSO :- Haryana : दिल्ली के बाद अब हरियाणा के इन जिलों में भी बंद हुए स्कूल, यह है कारण