यूनिट में किस प्रकार कार्य होगा इसकी एक
वीडिय़ों तैयार की जाएंगी- संचालक अंकित विनायक
बैठक में जयप्रकाश कांजनू व सचिन कांजनू ने कहा कि
उनके गांव के समीप लगाई जा रही मीट पैकिंग फैक्ट्ररी को किसी भी कीमत पर खुलने
नहीं दिया जाएंगा। क्योंकि इस कार्य से ग्रामीणों की धार्मिक भावनाएं आहत होगी।
फिलहाल जहां फैक्ट्ररी संचालक इस फैक्ट्ररी में ऐसा कोई भी कार्य न करने का दावा
कर रहे है जिससे कि धार्मिक भावनाएं आहत हो लेकिन एक बार फैक्ट्ररी के चालू हो
जाने के बाद इस प्रकार के कार्य की आशंका से इंकार भी नहीं किया जा सकता। इसके
अलावा ऐसे कार्य से गांव में मक्खी मच्छरों की भरमार भी हो जाएंगी। जो कि गांव की
आबोहवा को खराब कर देगी और गांव में बिमारियां बढ़ेगी। मामले को लेकर गांव के लोग
क्षेत्र की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से संपर्क साध रहे है। 19 की महापंचायत में इन
संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेगें और आगामी निर्णय लिया जाएंगा। ग्रामीण इस मामले
में किसी भी तरह के संघर्ष के लिए तैयार है।
कार्य गलत होता तो सरकार से परमिशन नहीं मिलती, यूनिट में किस प्रकार कार्य होगा इसकी एक वीडिय़ों तैयार की जाएंगी- अंकित
फैक्ट्ररी संचालक अंकित विनायक ने बताया कि यह कार्य सरकार की योजना व नियमों के अनुरूप है। इसलिएं केंद्र सरकार ने इस कार्य के लिए मंजूरी दी है। जिसके बाद सभी संबंधित विभागो से मंजूरी ली गई है। अगर कार्य गलत होता तो सरकार से मंजूरी हीं नहीं मिलती। ग्रामीण जागरूकता के अभाव में इस प्रकार का कदम उठा रहे है। जबकि इस कार्य से क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेगें। धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसा कोई कार्य यहां नहीं होगा। पर्यावरण को भी नुकसान न हो इसके लिए भी यूनिट की ओर से पूरी प्रक्रिया फॉलो की जाएंगी। प्रयास किया जाएंगा कि जल्द ही यूनिट पर किस प्रकार कार्य होगा इससे संबंधित एक वीडिय़ों ग्रामीणों को दिखाई जाएं ताकि उनका भ्रम दूर हो सके।और ये भी पढ़ें..
Radaur
दोस्ती में दगा देने वाले तीन युवकों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज