सही दिशा में चल रहा है सही राह का प्रयास
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : लघु सचिवालय में नशा मुक्ति मुहिम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा कि रोगियों की दशा देखते हुए ही सही राह ने एक मुहिम चला रखी है। टीम और समाज नशा रोगियों को बुरी नजर से नहीं देख रही। अगर जाने अनजाने उनसे कोई अपराध भी हो गया तो पुलिस उन्हें माफ करने के लिए तैयार है। बस नशा रोगी ठीक रहने चाहिए। जो अपराध उन्होंने किया वह गलत संगत के कारण किया। अब पुलिस का उद्देश्य है कि आप अपने परिवारों के बीच ठीक रहे। आप अपना असली जीवन जिए। जो लोग डॉक्टर के निगरानी में है उसके मुताबिक अपनी दिनचर्या को अंजाम दे। पुरानी संगत को हमेशा के लिए अलविदा कह दे। यदि कहीं दिक्कत है तो सिविल अस्पताल के ड्रग डी-एडिक्शन वार्ड में दाखिल हो सकते हैं। दाखिल होना है या नहीं यह डॉक्टर बताएगा। इसके अलावा जिन लोगों की इच्छाशक्ति मजबूत है वह बोर्डिंग कैंप में जरूर जाएं। वहां परिवारिक माहौल में उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सही राह का प्रयास सही दिशा में चल रहा है। एनजीओ का साथ लगातार मिल रहा है। नशा प्रभावित एरिया में भी पुलिस बेहतर काम कर रही है। अभी तक उनके सर्वे में काफी नशा रोगियों की पहचान की जा चुकी है, जिन का इलाज जल्द शुरू किया जाएगा। हमीदा एरिया की बात करें तो यहां करीब 500 नशा रोगी है। इन सब को भी मुख्यधारा में लाने का निर्णय लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक ड्रग डी एडिक्शन हैल्पलाइन 8818001383 पर 262 कॉल आ चुकी है। 192 नशा रोगियों का इलाज चल रहा है। अंबाला रोड स्थित पुलिस लाइन जगाधरी के आवासीय कैंप में 10 युवा हिस्सा ले रहे हैं। दो रोगी ड्रग डी एडिक्शन सेंटर सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर में दाखिल हैं जहां पर उनका इलाज चल रहा है।