दिल्ली-यूपी से लेकर हरियाणा तक शीत लहर का कहर
CITY LIFE HARYANA | नई दिल्ली : दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत समूचा उत्तर भारत भीषण शीत लहर (Cold wave) का सामना कर रहा है. इसमें दिल्ली के कई इलाकों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस के भी नीचे लुढ़क गया है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली की बात करें तो लोधी रोड में सबसे कम 3.6 डिग्री तापमान रविवार को दर्ज किया गया. यह सामान्य से 3.4 डिग्री कम रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अगले दो दिनों तक शीत लहर का प्रकोप और तेज हो सकता है. 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं उत्तर भारत में ठंड का कहर और बढ़ाने वाली हैं।