- सितंबर माह से दो रुपये से बढ़ाकर पांच रुपये के हिसाब से दिया गया रखरखाव खर्च
- पार्कों के रखरखाव व सुंदरीकरण के लिए पार्कों की संस्थाओं को दिया जाता है रखरखाव खर्च
- संस्थाओं को मैंटेनेस चार्ज मिलने से पार्कों के विकास में आएगी तेजी
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : ट्विनसिटी के पार्कों का विकास, सुंदरीकरण व रखरखाव बेहतर ढंग से हो, इसके लिए निगम द्वारा पार्क एसोसिएशनों व संस्थाओं को दिया जाने वाला रखरखाव खर्च दो रुपये से बढ़ाकर पांच रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है। सितंबर माह से पार्क एसोसिएशनों को पांचं रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से नगर निगम ने रखरखाव खर्च देना शुरू कर दिया है। नगर निगम ने पार्कों का रखरखाव रखने वाली 43 संस्थाओं को 769493 रुपये मेंटेनेंस चार्ज जारी कर दिए है। यह रखरखाव खर्च अगस्त माह तक दो रुपये प्रति वर्ग मीटर और सितंबर माह से पांच रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से जारी किया गया है। रखरखाव खर्च जारी होने से पार्कों का सुंदरीकरण व रखरखाव और बेहतर होगा।
इन संस्थाओं को जारी किया गया रखरखाव खर्च - हनुमान पार्क वेल्फेयर कमेटी, गौरी शंकर सुधार सभा शास्त्री कॉलोनी, शास्त्री पार्क सुधार सभा, स्वामी रामतीर्थ पार्क (तिकोना पार्क) वेल्फेयर सोसायटी, भगत सिंह पार्क वेल्फेयर सोसायटी, ग्रीन पार्क कॉलोनी वेल्फेयर सोसायटी, निर्मल कुंज महिला समिति (रामपुरा पार्क), सरोजिनी कॉलोनी रेजीडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन (अर्जुन पार्क), अपना पार्क सुधार सभा शास्त्री कॉलोनी, कृष्णा पार्क रेजीडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन, मधु कॉलोनी वेल्फेयर एसोसिएशन, कमला नगर वेल्फेयर एसोसिएशन, केशव पार्क सुधार सभा, अग्रवाल वेश्य सम्मेलन सभा, सरोजिनी कॉलोनी फेस-1 वेल्फेयर सोसायटी, राधे राधे पार्क सुधार सभा, श्री कृष्ण सोसायटी ग्राउंड सरनी चौक, जीवन ज्योति जनकल्याण एसोसिएशन कृष्णा कॉलोनी, गुर्जर सम्राट मिहिर भोज चौक पार्क जगाधरी, स्वामी विवेकानंद ग्रीन पार्क सोसायटी सेक्टर 17, रानी लक्ष्मी बाई पार्क नरेंद्र नगर, अर्बन एस्टेट वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 18, श्री हरी भगत समाज सेवा सोसायटी कुलदीप नगर, हुडा पार्क-2 वेल्फेयर सोसायटी सेक्टर 17, मल्टी कॉलोनी रेजीडेंसियल वेल्फेयर एसोसएशन कैंप, श्रीराम पार्क सरोजिनी कॉलोनी रेजीडेंस वेल्फेयर सोसायटी, यंगमैन एसोसिएशन (जवाहर रोज गार्डन), शिव शक्ति समाज सेवा समिति, ग्रीन इवेन्यू सोसायटी मॉडल टाउन को रखरखाव खर्च जारी किया गया है।
पार्कों की सुंदरता को बाकी एसोसिएशन भी आए आगे, निगम देगा रखरखाव खर्च - नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि टिवनसिटी में सौ से अधिक पार्क है। जिसमें से कुछ पार्कों का रखरखाव वहां की एसोसिएशनों द्वारा किया जाता है। इसके लिए उन्हें निगम की ओर से रखरखाव खर्च जारी किया जाता है। शहर के बाकी पार्कों के रखरखाव के लिए भी वहां की एसोसिएशन व संस्थाएं आगे आ सकती है। जो पार्कों को गोद ले सकती है। इन एसोसिएशनों को भी नगर निगम द्वारा रखरखाव खर्च जारी किया जाएगा।
Read Also :- Yamunanagar : जिले में बढ़ते कोरोना के मामले, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई.....
.png)





