एचडीएफसी बैंक द्वारा एक करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से बनवाया गया आक्सीजन प्लांट
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सिविल हस्पताल जगाधरी के प्रांगण में एक हजार लीटर प्रति मिनट आक्सीजन क्षमता के आक्सीजन उत्पादन प्लांट का अपने कर कमलों से उदघाटन कर इसे जनता को सौंपा। इस आक्सीजन उत्पादन प्लांट पर लगभग एक करोड़ 25 लाख रूपये की लागत आई है और यह आक्सीजन प्लांट एचडीएफसी बैंक ने बनवाया है। आक्सीजन उत्पादन प्लांट के उदघाटन समारोह में दीप प्रज्जवलित करने के उपरांत बोलते हुए हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवर पाल ने एचडीएफसी बैंक का आभार व्यक्त किया और कहा कि एचडीएफसी ने लोगों के स्वास्थ्य के लिए आक्सीजन उत्पादन प्लांट की स्थापना करवाई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि एचडीएफसी बैंक ने 14 गांव गोद लिए है जहां पर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए उनसे कई प्रकार के काम शुरू करवाए है। उन्होंने कहा कि दानी लोग प्याऊ, धर्मशाला आदि बनवाते थे और आज लोगों की जरूरते बदल गई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आदि बनवाते थे जो अन्य लोगों के काम आते थे।

उन्होंने कहा कि कोरोना के साथ पूरा देश मजबूती से खड़ा हुआ और सबने मिलकर इसका सामना किया। उन्होंने कहा कि विकसित देशों की सोच थी कि भारत में कोरोना से ज्यादा मौते होंगी। परंतु भारत में कोरोना महामारी से बचाव के लिए अच्छे तरीके से सामना किया गया और यहां मृत्यु दर कम रही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका होंसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि थर्ड वेव की आशंका के बाद अब यहां नया ऑमिक्रान वेरियंट की आशंका है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए मास्क अवश्य लगाए व सामाजिक दूरी अवश्य बनाए व बार-बार अपने हाथों को सैनिटाईज करें। आक्सीजन उत्पादन प्लांट के उदघाटन कार्यक्रम में बोलते हुए यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि आज प्रदेश के हर जिले में अस्पतालों में आक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 110 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लग गई है। उन्होंने कहा कि पहले अपनी कमाई में से दशंास यानि 10 प्रतिशत दान देने की प्रथा थी और यदि हम ढाई प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत तक की दान राशि अपनी कमाई में से नहीं निकालेंगे तो तीन पीढ़ी के बाद उस परिवार को दान का लाभ मिलना बंद हो जाता है। उन्होंने एचडीएफसी बैंक को नेक कार्य के लिए बधाई दी।
नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के मेयर मदन चौहान ने आक्सीजन उत्पादन प्लांट के उदघाटन समारोह में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के विरूद्घ सही ढंग से लड़ाई लड़ी गई। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय में आक्सीजन सिलेण्डरों की कमी होती थी और आज हर जिला आक्सीजन उत्पादन में आत्म निर्भर बन रहा है। उन्होंने एचडीएफसी बैंक की तारीफ करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में पार्काे के रख-रखाव और सड़को की मरम्मत के लिए पार्को व सड़को को गोद लें।
सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने कहा कि जिला में 3500 लीटर प्रति मिनट उत्पादन के आक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके है जिनमें से एक-एक हजार लीटर प्रति मिनट के आक्सीजन उत्पादन प्लांट- सिविल अस्पताल यमुनानगर, ईएसआई अस्पताल जगाधरी व सिविल अस्पताल जगाधरी के प्रांगण में तथा 500 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन उत्पादन प्लांट सीएचसी सरस्वती नगर में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हिंदूस्तान की सरकार ने कोरोना महामारी के समय ऐसे कदम उठाए जिससे मृत्यु दर कम रहा है।
एचडीएफसी बैंक के कलस्टर हैड रोहित चड्डïा ने आक्सीजन उत्पादन प्लांट के उदघाटन समारोह में पंहुचे सभी महानुभावों का स्वागत किया और कहा कि एचडीएफसी बैंक की स्थापना 1994 में हुई थी और आज जिला यमुनानगर में एचडीएफसी बैंक में 25 शाखाएं है। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक द्वारा 168 गांवो में 14 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को विभिन्न पैंशन वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शहर में नेहरू पार्क के सौंदर्यकरण व स्वच्छता अभियान पर भी विशेष ध्यान एचडीएफसी बैंक द्वारा दिया जा रहा है और अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह बैंक पूरे देश में आगे आ रहा है। सिविल अस्पताल जगाधरी की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पूनम चौधरी ने समारोह में आए सभी महानुभावों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मंच संचालन एचडीएफसी बैंक की गर्विता गुप्ता ने किया।