बिलासपुर अनाज मंडी में रखा गेहूं हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन ने दो साल पहले खरीदा था
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर / बिलासपुर : अनाज मंडी में हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन का गेहूं सड़ गया। अधिकारियों की लापरवाही का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि कि गेहूं के पास से गुजरने से भी बदबू उठ रही है। यहां पर करीब 30 हजार गेहूं की बोरियां है, अधिकतर में गेहूं सड़ चुका है। हालांकि वेयर हाउस के अधिकारी का कहना है कि पूरा गेहूं खराब नहीं हुआ है। बोरियों को खुलवाकर जांच की जाएगी। इसके लिए टीम का गठन किया गया है। वही आज उस मामले में हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत बिलासपुर अनाज मंडी पहुंचे थे और उन्होंने अधिकारियों के साथ दौरा किया उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की लापरवाही से गेहूं खराब हुई है उनसे वसूली की जाएगी। इसके लिए 5 सदस्य की टीम बनाई गई है जिसमें एफसीआई के सदस्य भी होंगे और इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।
तस्वीरें बिलासपुर अनाज मंडी की है। तस्वीरों में दिख रहा सड़ा हुआ गेंहू हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन ने दो साल पहले खरीदा था। यह गेहूं सरकारी रेट 1840 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा गया था। इसकी सप्लाई पात्रों को होनी थी। खराब गेहूं की कीमत करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है। कारपोरेशन की लापरवाही से पात्रों को जाने वाला गेहूं मिट्टी में तब्दील हो चुका है। इस ओर किसी भी अफसर का ध्यान नहीं गया। हालात इस कदर खराब हैं कि गेहूं की निगरानी के लिए रखे चौकीदार तक को इस बारे में जानकारी नहीं है।
बता दें कि जिले में 13 मंडियां है। धान की खरीद के समय भी गेहूं उठान का मुद्दा हमेशा उठता है। प्रशासनिक अफसर इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते। यदि अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते, तो सरकार का नुकसान होने से बच जाता। इस मामले में अब टीमें जांच कर रही है। हरियाणा वेयर हॉउस कॉपरेशन के चैयरमेन नयन पाल रावत ने आज अधिकारियों के साथ दौरा किया और अधिकारीयों को जांच करने के आदेश जारी किये है।
READ ALSO :- Yamunanagar : आक्सीजन उत्पादन प्लांट का शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने किया उद्धघाटन
.png)





