पोस्टर में भावना व स्लोगन में महक ने मारी बाजी
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : डीएवी गल्र्स कॉलेज के वुमेन स्टडी सेंटर व नेहरू स्टडी सेंटर की ओर से पोस्टर, स्लोगन व लेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. आभा खेतरपाल व सेंटर कनवीनर डॉ. दीपिका घई ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
डॉ. खेतरपाल ने कहा कि आधुनिक युग में शिक्षित नारी हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही है। साथ ही साथ उच्च पदों पर भी आसीन है। राजनीति, खेल, अर्थ, शिक्षा प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी अगल पहचान बनाई है। इस अवसर पर शिक्षा का महत्व एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली का आधार समझाते हुए वाइस प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन ने ऑडियो लेक्चर द्वारा छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से समाज, देश में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ. विश्वप्रभा, समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ. सीमा महाजन, लोक प्रशासन विभाग अध्यक्ष इंदू शामिल रहीं।
इस प्रकार रहा परिणाम:
पोस्टर मेकिंग में बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स की भावना वर्मा ने पहला, एमए योगा अंतिम वर्ष की कविता शर्मा ने दूसरा तथा बीए द्वितीय वर्ष की तरूणा ने तीसरा स्थान अर्जित किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की महक ने पहला, बीए प्रथम वर्ष की रजनी ने दूसरा स्थान अर्जित किया। लेख लेखन प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की आकांक्षा धीमान ने पहला, बीए प्रथम वर्ष की खुशबू रानी ने दूसरा तथा बीएससी नॉन मेडिकल द्वितीय वर्ष की मनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान अर्जित किया।
.png)





