मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया जिम्नैजियम हॉल का उद्घाटन
CITY LIFE HARYANA | रोहतक : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आज नवीनीकृत जिम्नैजियम हॉल का उद्घाटन किया तथा कबड्डी हॉल की आधारशिला रखी। हरियाणा के पूर्व उप - मुख्यमंत्री डा. मंगल सेन के नाम पर इस इंडोर जिम्नैजियम हॉल का नामकरण किया गया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तारण पर हार्दिक खुशी जताई तथा विश्वविद्यालय प्रशासन की सराहना की। रोहतक लोक सभा सांसद डा. अरविन्द शर्मा तथा हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर की गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर रही।
मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा. देवेन्द्र सिंह ढुल ने मुख्यमंत्री को इन खेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, विभिन्न संकायों के डीन, अधिशासी अभियंता जेएस दहिया, खेल कार्यालय के प्रशिक्षकगण, जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार तथा पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना समेत जिला प्रशासन तथा एमडीयू के अन् अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
.png)





