Type Here to Get Search Results !

ad

Yamunanagar- अब नही चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, सरकार ने बनाया नियम : कवँरपाल

कवँरपाल गुर्जर 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆



यमुनानगर 
News
 अब नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी। कोरोना काल में निजी स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाई गई फीस बढ़ोतरी से परेशान हुए अभिभावकों की समस्याओं को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इस पर नियम बनाया है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी करोना कॉल में और करोना के बाद अभिभावकों की हमारे पास शिकायत आई थी। उन्होंने कहा कि कुछ निजी स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने अपने स्कूलों की फीस दोगुना कर दी। यह काफी पीड़ादायक था खासकर इस करोना कॉल में जब लोगों के पास अभिभावकों की आमदनी कम हो गई थी। उनके लिए इतनी बड़ी हुई फीस देना संभव नहीं था। अभिभावक संगठन और बहुत से अभिभावक हमारे पास शिकायत लेकर आए थे, कि स्कूलों द्वारा इस प्रकार से किया गया है। हमने उसी समय इस पर एक्शन लिया था। हमने कहा था कि नियम बनाएंगे हमने इस पर नियम बना दिया है। कि कोई भी स्कूल 5 परसेंट से ज्यादा फीस की बढ़ोतरी नहीं कर सकता। दूसरी शिकायत अभिभावकों की यह थी।  निजी स्कूल ड्रेस हर साल बदल देते हैं। उसका कलर चेंज कर दिया जाता है। हमें बहुत महंगा पड़ता है। बच्चों की जो स्कूल ड्रेस है, वह लगभग 2 साल चल जाती है। उसके लिए भी हमने नियम बना दिया 5 साल तक स्कूल ड्रेस का कलर चेंज नहीं करेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी इन नियमों को ना मानकर कोई निजी स्कूल अपनी मनमानी करेगा तो उसके खिलाफ पहले तो जुर्माना लगेगा अगर उसके बाद भी मनमानी की तो मान्यता रद्द भी की जा सकती है।

अब नही चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी

सरकार ने बनाया नियम

एक बार मे 5 प्रतिशत से अधिक फीस नही बढ़ा पाएंगे निजी स्कूल

मनमानी करने वालो पर लगेगा जुर्माना

जुर्माने का बाद भी अगर कोई करेगा मनमानी

मान्यता रद्द भी की जा सकती है

वही स्कूल ड्रेस का कलर भी 5 साल तक नही होगा चेंज

कोरोना काल मे कुछ स्कूलों द्वारा फीस दोगुनी करने की शिकायतो के बाद बनाया गया नियम

 

ये भी पढ़ें..

Sonipat

संयुक्त किसान मोर्चा के ऐलान के बाद आज घर वापसी करेंगे आंदोलनकारी किसान 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads