Type Here to Get Search Results !

ad

Chandigarh- भविष्य में सरकार ऐसी नीतियां बनाए जिसके खिलाफ किसानों को फिर न करना पड़े आंदोलन : हुड्डा

𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐎𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐜𝐨𝐧𝐠𝐫𝐚𝐭𝐮𝐥𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭𝐫𝐲 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐯𝐢𝐜𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬' 𝐦𝐨𝐯𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐰𝐡𝐢𝐜𝐡 𝐥𝐚𝐬𝐭𝐞𝐝 𝐟𝐨𝐫 𝐦𝐨𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐚 𝐲𝐞𝐚𝐫. 𝐇𝐞 𝐫𝐞𝐢𝐭𝐞𝐫𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐢𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐯𝐢𝐜𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬' 𝐥𝐨𝐧𝐠 𝐬𝐭𝐫𝐮𝐠𝐠𝐥𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐒𝐚𝐭𝐲𝐚𝐠𝐫𝐚𝐡𝐚. 



चंडीगढ़
News पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक साल से भी ज्यादा समय तक चले किसान आंदोलन की जीत पर देश और प्रदेश के किसानों को बधाई दी है। हुड्डा ने दोहराया कि यह किसानों के लंबे संघर्ष और सत्याग्रह की जीत है। उन्होंने अपने जीवन में कभी इतना लंबा और अनुशासित आंदोलन नहीं देखा। सालभर से ज्यादा समय तक किसानों को सर्दी, गर्मी, बारिश, आंधी, तूफान और मुश्किल परिस्थितियों में दिल्ली बॉर्डर समेत हरियाणा में विभिन्न जगहों पर सड़कों के किनारे लगे धरनों पर दिन-रात बितानी पड़ी। इतना ही नहीं बल्कि, लाठियां, आंसू गैस के गोले, ठंडे पानी की बौछारें, लोहे की कीलें, खाईयां समेत तमाम प्रताड़ना और सत्ता में बैठे लोगों द्वारा अपमान सहना पड़ा। फिर भी किसानों ने न तो शान्ति का रास्ता छोड़ा न ही सत्य और अहिंसा का मार्ग छोड़ा। सत्याग्रह के रास्ते पर डटे किसानों की अंततः जीत हुई और इस जीत पर आज पूरे देश में खुशी का माहौल है। उन्हें स्वयं भी इस बात की खुशी है कि किसान अपने-अपने गाँव घर की ओर लौट रहे हैं। विभिन धरनों से  वापसी कर रहे किसानों का हर जगह जोरदार स्वागत हो रहा है।

          “I have never seen such a long and disciplined movement in my life. For more than a year, farmers had to spend day and night on roadside dharnas at various places in Haryana including the Delhi border in cold, heat, rain, storm and difficult conditions. Not only this, there was a lot of torture and humiliation by those in power, including the use of lathis, tear gas cannons, cold water cannons, iron nails, trenches and yet the farmers neither left the path of peace, truth and non-violence,” he said.

          “The farmers who stood on the path of Satyagraha finally won and today there is an atmosphere of happiness in the whole country on this victory. I am myself happy that the farmers are returning to their villages and home and farmers returning from various dharnas, are being warmly welcomed everywhere,” he added.

          The Leader of Opposition said now that the agitation has ended, the government should withdraw all the cases registered against the agitators without delay, as promised. Also, the families of the martyred farmers should be given proper financial help and government jobs. Not only this, but immediate steps should also be taken regarding the demand like pending MSP guarantee of the farmers.

          “Agriculture has to be made a profitable enterprise for farmers and the government should make such policies in future so that the ‘Annadata’ does not have to agitate again by taking to the streets. The food producers of the country suffered during the farmers' movement in the last one year and this should not be repeated,” he stated.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब सरकार को अपने वादे के मुताबिक बिना देरी किए आंदोलनकारियों पर दर्ज सभी मुकदमों को वापस लेना चाहिए। साथ ही शहीद किसानों के परिवारों को उचित आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देनी चाहिए। इतना ही नहीं, किसानों की लंबित एमएसपी गारंटी जैसी मांग को लेकर भी जल्द कदम उठाया जाना चाहिए। खेती को लाभदायक व्यवसाय बनाने की दिशा में सरकार को भविष्य में ऐसी नीतियां बनानी चाहिए ताकि अन्नदाता को फिर से सड़कों पर उतरकर आंदोलन ना करना पड़े। बीते एक वर्ष में किसान आन्दोलन के दौरान देश के अन्नदाताओं को जो सहना पड़ा उसकी पुनरावृति न हो।

ये भी पढ़ें..

Yamunanagar

अब नही चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, सरकार ने बनाया नियम : कवँरपाल    










 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads