Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- जेजेपी ने घोषित किए 22 जिला प्रवक्ता, ओपी लाठर को जिला प्रवक्ता यमुनानगर बनाया

जननायक जनता पार्टी



चंडीगढ़
News
  जननायक जनता पार्टी ने अपनी मीडिया टीम का विस्तार करते हुए सभी जिलों में पार्टी जिला प्रवक्ता और 30 टीवी पैनलिस्ट घोषित किए हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह और विभिन्न जिला अध्यक्षों से विचार विमर्श कर प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने इन नामों की घोषणा की।

दिग्विजय चौटाला ने बताया कि अंबाला में मनजिंदर सिंह ढिल्लों, भिवानी में शंकर आहुजा, दादरी में संजीव सांगवान, फरीदाबाद में अनिल खुटेला, फतेहाबाद में कुलदीप सैणी और गुरूग्राम में याशीष यादव जेजेपी के जिला प्रवक्ता होंगे। इसी तरह हिसार में मन्दीप बिश्नोई, झज्जर में प्रीतम कुकड़ोला, जींद में कुलदीप रंधावा, कैथल में एडवोकेट निर्मल सिंह, करनाल में यशकरण राणा, कुरूक्षेत्र में एडवोकेट शेखर डोगरा, महेंद्रगढ़ में सिकंदर गहली, मेवात में राहुल जैन और पलवल में सोनू रावत को जिला प्रवक्ता का पद दिया गया है। इनके अलावा पंचकुला में जोरा सिंह, पानीपत में अजय खरब, रेवाड़ी में अमन जून, रोहतक में अजय इंदौरा, सिरसा में तरसेम मिढा, सोनीपत में जोनी लठवाल और यमुनानगर में ओपी लाठर को जेजेपी का जिला प्रवक्ता बनाया गया है।

पार्टी के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपकमल सहारण ने बताया कि पार्टी द्वारा 30 टीवी प्रवक्ता भी बनाए गए है। इनमें दलबीर धनखड़, अरविंद भारद्वाज, उमेश भाटी, अजय गुलिया, दीपकमल सहारण, अश्विनी वर्मा, भाग सिंह दमदमा, ओपी सिहाग, दिलबाग नैन, रिम्पल सोही, प्रदीप देशवाल व रविंद्र सांगवान शामिल हैं।

इसी तरह जेजेपी द्वारा दिनेश डागर, विरेंद्र सिंधु, प्रतीक सोम, मन्दीप बिश्नोई, विवेक चौधरी, हरदीप पाडला व कुसुम शेरवाल को टीवी प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा सुमित राणा, योगेश शर्मा, बिट्टू नैन, कृष्ण जाखड़, नलिन हुड्डा, मुनीष चौधरी, टीपू पोरिया, रितु कटारिया, शैलजा भाटिया, विभा पांडे और राहुल जैन को भी जेजेपी के टीवी प्रवक्ता के तौर पर शामिल किया गया है। दीपकमल सहारण ने बताया कि पार्टी द्वारा जल्द ही सभी जेजेपी विधायकों और पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के लिए भी मीडिया को ऑर्डिनेटर घोषित किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें..

Gurugram

भ्रष्टाचार के आरोपी में तन्मय गुप्ता को 6 साल की जेल 









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads