पुराने आंदोलनकारी साथियों की बैठक बुला लिया फैंसला
CITY LIFE HARYANA | रोहतक : आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे नवीन जयहिंद एक बार फिर से सक्रिय हो गए। आज उन्होंने अपने पुराने आंदोलनकारी साथियों की बैठक बुला एचपीएससी भर्ती रिश्वत मामले में प्रदेश सरकार को घेरने का ऐलान कर दिया है। 6 दिसंबर को कुरुक्षेत्र से इस भर्ती मामले में व आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं और 6 दिसंबर को ही वह विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा घेराव की तिथि तय करेंगे। इस आंदोलन से आप पार्टी का कितना संबंध है इस सवाल पर वे बचते हुए नजर आए।
नवीन जयहिंद का कहना है कि प्रदेश में भाजपा जेजेपी सरकार 30 लाख युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है और जिस तरह से एचपीएससी भर्ती मामले में रिश्वत का खेल हुआ है, उसे लेकर अब सड़कों पर उतरेंगे। जिसकी शुरुआत 6 दिसंबर को कुरुक्षेत्र से की जाएगी। उन्होंने इस आंदोलन को धर्म युद्ध का नाम दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केवल एक एचसीएस अधिकारी को बलि का बकरा बना कर सरकार के नेताओं को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद व विधायक इस भर्ती घोटाले के खिलाफ बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाएं। अगर ऐसा नहीं किया तो वे सभी सांसदों और विधायकों गाय का गोबर और गोमूत्र भेंट करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह पीछे नहीं हटेंगे और 6 दिसंबर को ही विधानसभा घेराव की तिथि का ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं क्योंकि वह सरकार से डरा हुआ है। हालांकि इस आंदोलन को आप पार्टी का कितना समर्थन है यह भी एक बड़ा सवाल है। जब नवीन जयहिंद से इस संबंध में सवाल किया गया तो वे गोलमोल जवाब देते हुए नजर आए।
READ ALSO :- Jhajjar : नए वैरिएंट से बचाव में वैक्सीन व मास्क का उपयोग है मजबूत सुरक्षा कवच : डीसी
.png)





