Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Sonipat : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा की अच्छी नीतियों के कारण ही बड़ी है सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या - सीमा त्रिखा

कोरोना लॉकडाउन के समय बच्चों को शिक्षित व बच्चों के मनोबल को बढाने में अभिभावकों व अध्यपकों की रही अहम भूमिका


-शिक्षा को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों में बच्चों की दी जा रही है सभी मूलभूत सुविधाएं


-हरियाणा विधानसभा द्वारा बनाई गई शिक्षा समिति की अध्यक्ष सीमा त्रिखा सहित सभी सदस्यों ने किया जिला के शिक्षण संस्थानों का दौरा


- संस्कृति मॉडल स्कूल गन्नौर का निरीक्षण करते हुए बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर समिति अध्यक्ष ने की अध्यापकों की प्रशंसा


CITY LIFE HARYANA | सोनीपत : हरियाणा विधानसभा द्वारा शिक्षा स्तर को उच्चा उठाने के लिए बनाई गई शिक्षा समिति की अध्यक्ष व एमएलए सीमा त्रिखा व कमेटी के सदस्यों द्वारा गुरूवार को जिला के शिक्षण संस्थान आईटीआई, सेक्टर-12 में बन रहे कन्या महाविद्यालय, संस्कृति मॉडल स्कूल गन्नौर व भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर का निरीक्षण किया गया और वहां पर बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की बारीकि से जांच की गई और जहां पर जो भी ऋुटियां पाई गई उनको तुरंत दूर करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

शिक्षा समिति की अध्यक्ष सीमा त्रिखा ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्य में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार द्वारा शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जो भी नीतियों बनाई जा रही है उनका ही प्रभाव है कि आज सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या लगातार बढ रही है। बच्चों के अभिभावक सरकार की नीतियों व सुविधाओं से प्रभावित होकर ही अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवा रहे हैं। हाल ही में हरियाणा सरकार ने स्कूली शिक्षा को ओर बेहतर बनाने के लिए हरियाणा में संस्कृति मॉडल स्कूल खोलने की घोषणा की है जिसमें बच्चों को सभी हाईटैक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।


समिति की अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दो साल में कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था जिसके चलते सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों का बंद रखने का निर्णय लिया था। यह ऐसा समय था जिसमें बच्चों की शिक्षा व बच्चों के मनोबल पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता लेकिन हमारे अध्यापकों व अभिभावकों ने ऐसा नहीं होने दिया। हमारे अध्यापकों ने बच्चों को ऑनलाईन कक्षाओं के जरिए पढाया। ऑनलाईन के जरिए ही उनके यूनिट टेस्ट में करवाएं गए। ऑनलाईन कक्षाओं को सफल बनाने में हमारे बच्चों के अभिभावकों ने अपना शतप्रतिशत योगदान के कारण ही लॉकडाउन के दौरान बच्चों का शिक्षा स्तर व मनोबल गिरने की बजाय और अधिक बढा हैं। निरीक्षण के दौरान जब टीम संस्कृति मॉडल स्कूल गन्नौर में पहुंची तो वहां पर बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं को देखते हुए शिक्षा समिति अध्यक्ष सीमा त्रिखा ने वहां के अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के तौर पर यह स्कूल अपने आप में एक उदाहरण है। यहां पर दी जाने वाली शिक्षा व सुविधाओं के प्रभाव के कारण ही पिछले दो साल में यहां पर बच्चों की संख्या 700 से बढकर 1400 हो गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल में प्ले ग्राउंड की जरूरत है जिसे जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।


श्रीमती त्रिखा ने शहर के सेक्टर-12 में निर्मित हो रहे कन्या महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने महिला शिक्षा को बढाने के लिए प्रत्येक बीस किलोमीटर में एक कन्या महाविद्यालय की घोषणा की है। जिसके तहत सोनीपत विधानसभा को भी एक कन्या महाविद्यालय की सौगात दी गई थी। जल्द ही इस कन्या महाविद्यालय को पूरा किया जाएगा और इसका शुभारंभ होने से यहां के क्षेत्र की लड़कियों को कहीं दूर पढने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा भी शिक्षा ग्रहण करने वाली लड़कियों को बस किराए, छात्रवृति योजना सहित सभी सुविधाएं सरकार द्वारा दी जा रही है। क्योंकि एक शिक्षित और ही एक शिक्षित परिवार का निर्माण कर सकती है। खानपुर महिला विश्वविद्यालय द्वारा लिखित में दिए गए सभी कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान शिक्षा समिति के सदस्य एमएलए गन्नौर निर्मल रानी, शमशेर सिंह गोगी, बरोदा एमएलए इंदुराज नरवाल, एमएलए गोहाना जगबीर मलिक, एमएलए मम्मन खान, पूर्व मंत्री कविता जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, पूर्व चेयरमैन ललित बत्रा, हायर एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ० चंद्रशेखर खरे, आईटीआई डायरेक्टर मुनीराम, डायरेक्टर सैकेण्डी एजुकेशन जी गणेशन, एडिशनल डायरेक्टर एजुकेशन अमृता, असिस्टेंट डायरेक्टर एजुकेशन कुलदीप मेहता, उपायुक्त ललित सिवाच, एसडीएम सोनीपत शशि वसुंधरा, एसडीएम गन्नौर सुरेन्द्र दून, एसडीएम गोहाना आशीष कुमार, नगराधीश डॉ० अनमोल, खानपुर महिला विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ० नीलम मलिक, वाईस चांसलर राजेन्द्र अनायत, जसबीर दोदवाल, तहसीलदार सोनीपत मनोज, जिला शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads