कहा, दुनिया के 77 देशों में आ चुका है ओमिक्रॉन
इसके फैलने की गति डेल्टा वेरिएंट से भी तेज
CITY LIFE HARYANA | रोहतक : उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का फैलाव होना निश्चित रूप से चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया के 77 देशों में यह वैरीएंट आ चुका है और एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके फैलने की गति डेल्टा वैरीअंट से ढाई से 4 गुना अधिक है। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे वायरस को लेकर सतर्क रहे, यही इससे बचाव का एकमात्र उपाय हैं। इसके साथ ही नागरिकों को कोरोना उपयुक्त व्यवहार को अपनाए रखना होगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। महामारी का वायरस अलग-अलग रूपों में सामने आ रहा है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी बेपरवाही महंगी साबित हो सकती है।