Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- फैक्ट्री संचालक बोले-उनके कार्य का किया जा रहा है झूठा प्रचार : विनायक

मीट प्रौसेसिंग यूनिट



रादौर 
News
 फैक्ट्री चालक अंकित विनायक ने कहा कि कुछ लोग उनके कार्य का झूठा प्रचार कर रहे है। जिसमें उनके कार्य को बूचडखाना बता कर बड़े स्तर पर यहां पशुओं का मांस काटे जाने की बात कही जा रही है। जिससे उनकी छवि बिगाडऩे का कार्य भी किया जा रहा है। वह यह बात स्पष्ट कर चुके है कि यह बूचडख़ाना न होकर केवल मीट प्रौसेसिंग यूनिट है। जिसका लाइसैंस उनके पास है। जिसे ग्रामीण कभी भी जांच सकते है। इस मामले में उन्होंने न तो पहले नियमों की अवहेलना की है और न ही आगे ऐसा कुछ करेगें। अपने कार्य को करने के लिए अगर उन्हें न्यायालय में जाना पड़ा तो वह वहां भी जाएगें।

वहीं दूसरी ओर, मुख्यमंत्री से मिलेगो ग्रामीण, दर्जनो गांवों के लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देगें

जयप्रकाश कांजनू ने बताया कि मामले को लेकर ग्रामीणों का रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण किसी भी कीमत पर इस फैक्ट्री को गांव में नहीं लगने देने का अटल निर्णय ले चुके है। इसी मामले को लेकर जल्द ही ग्रामीण जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिलेगें। जिसमें ग्रामीणों के विरोध को उनके सामने रखा जाएगा। इस दौरान दर्जनों गांवो के लोगों का एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा जिसके माध्यम से इस फैक्ट्री का लाईसैंस रद्द करने की मांग व लाइसैंस देने में तेज गति से हुई कार्रवाई की जांच की मांग भी मुख्यमंत्री से की जाएगी।
 
संस्कृति बचाओ पर्यावरण बचाओं संघर्ष समिति अध्यक्ष जयप्रकाश कांजनू ने कहा कि गांव के लोग धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति है। इसी को लेकर ग्रामीण हर वर्ष गांव में सूर्य ग्रहण के अवसर पर भंडारे का आयोजन करते है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय रहता है। ग्रामीणों की ओर से इस वर्ष सूर्य ग्रहण के अवसर पर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान को भी विरोध प्रदर्शन में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। क्योंकि ग्रामीणो का मानना है कि इस दिन किए गए धार्मिक कार्य से शायद फैक्ट्री संचालक व प्रशासनिक अधिकारियों को सदबुद्धि आ जाए और वह इस धर्म के विरूद्ध कार्य को रोक दे। उन्होंने कहा कि यह भावी पीढ़ी व पर्यावरण को एक बड़े संकट से बचाने की मुहिम है। इसे किसी भी कीमत पर न रूकने दिया जाएंगा न कमजोर होने दिया जाएंगा।

गांव कांजनू में प्रस्तावित चिकन प्रौसेसिंग फैक्ट्री का विरोध कर रहे ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी है। गांव की महिला शक्ति ने संभाली और हाथों में धार्मिक ध्वज लेकर रोष स्वरूप नारेबाजी की। वहीं सूर्य ग्रहण के अवसर पर गांव के लोगों की ओर से चली आ रही भंडारा देने की नीति को भी इस विरोध में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत शनिवार को धरना स्थल पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। प्रसाद ग्रहण करने आने वाले लोगों को मीट प्रौसेसिंग फैक्ट्री के बारे जानकारी दी जाएगी और उनसे भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह ग्रामीणों की ओर से किया जाएगा। इस अवसर पर सुनीता कांबोज, रेनू, निर्मला, बाला देवी, सुशीला देवी, रीना, शिवकुमार, रोशनलाल, सचिन, विनोद, जोगिंद्र, पालाराम, रामसिंह, बलिंद्र, पालाराम, ओमप्रकाश, साहब सिंह, अशोक, रामसिंह, केसर सिंह इत्यादि उपस्थित थे।













Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads