मीट प्रौसेसिंग यूनिट
वहीं दूसरी ओर, मुख्यमंत्री से मिलेगो ग्रामीण, दर्जनो गांवों के लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देगें
जयप्रकाश कांजनू ने बताया कि मामले को लेकर
ग्रामीणों का रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण किसी भी कीमत पर इस फैक्ट्री को गांव
में नहीं लगने देने का अटल निर्णय ले चुके है। इसी मामले को लेकर जल्द ही ग्रामीण
जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिलेगें। जिसमें ग्रामीणों के विरोध को उनके
सामने रखा जाएगा। इस दौरान दर्जनों गांवो के लोगों का एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन
भी मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा जिसके माध्यम से इस फैक्ट्री का लाईसैंस रद्द करने
की मांग व लाइसैंस देने में तेज गति से हुई कार्रवाई की जांच की मांग भी
मुख्यमंत्री से की जाएगी।
संस्कृति बचाओ पर्यावरण बचाओं संघर्ष समिति अध्यक्ष
जयप्रकाश कांजनू ने कहा कि गांव के लोग धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति है। इसी को
लेकर ग्रामीण हर वर्ष गांव में सूर्य ग्रहण के अवसर पर भंडारे का आयोजन करते है, जो क्षेत्र में
चर्चा का विषय रहता है। ग्रामीणों की ओर से इस वर्ष सूर्य ग्रहण के अवसर पर होने
वाले धार्मिक अनुष्ठान को भी विरोध प्रदर्शन में शामिल करने का निर्णय लिया गया
है। क्योंकि ग्रामीणो का मानना है कि इस दिन किए गए धार्मिक कार्य से शायद
फैक्ट्री संचालक व प्रशासनिक अधिकारियों को सदबुद्धि आ जाए और वह इस धर्म के
विरूद्ध कार्य को रोक दे। उन्होंने कहा कि यह भावी पीढ़ी व पर्यावरण को एक बड़े
संकट से बचाने की मुहिम है। इसे किसी भी कीमत पर न रूकने दिया जाएंगा न कमजोर होने
दिया जाएंगा।