सरस्वती नगर में लगाया गया दो दिवसीय ऋण मेला
CITY LIFE HARYANA | सरस्तवती नगर : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत खंड सरस्तवती नगर के लाभार्थियों के लिए बीडीपीओ कार्यालय सरस्वती नगर के प्रांगण में दो दिवसीय ऋण मेला आज से शुरू हुआ जिसमें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिये एक ही जगह सभी विभाग और बैंक आपसी तालमेल से अन्त्योदय परिवारों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत अंत्योदय परिवारों की सब्सीडी सहित ऋण के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।
यह जानकारी डीआईओ अरविंदर जोत सिंह वालिया ने पहले दिन मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेला में लगे विभिन्न विभागों की योजनाओं को दर्शाते स्टॉलों का अवलोकन करते हुए दी। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना से सरकार उल्लेखनीय कदम उठा रही है। यह योजना गरीबों के उत्थान में कारगर सिद्घ हो रही है। उन्होंने कहा इस योजना से लघु उद्यमियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना से ही जरूरतमंद को लाभान्वित किया जा सकता है और इस योजना का लक्ष्य पंक्ति में खड़े अंतिम परिवार को आगे लाना है उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए कृषि, मत्स्य, पशुपालन व डेयरी जैसे व्यापारिक, औद्योगिक क्षेत्रों में व्यवसाय के साथ-साथ स्किलिंग में निपुण करने के लिए कंप्यूटर, चालक, सिलाई कढाई आदि के प्रशिक्षण भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेला में 156 पात्र व्यक्ति आज मेला के प्रथम दिन पहुंचे, 4 लोगों के परिवार पहचान पत्र, 26 लोगों के ई-श्रम कार्ड व 33 लोगों के आधार कार्ड बनाये गए । इसी के साथ साथ 44 व्यक्तियों को कोरोना माहमारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर, जिला कल्याण अधिकारी अरीसुदन शर्मा, अनुभाग अधिकारी राजेन्द्र, रैड क्रॉस सचिव डॉ. सुनील कुमार, जिला परियोजना अधिकारी सचिन परूथी, तहसीलदार सरस्तवती नगर रविन्द्र कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजा राम सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।