𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐇𝐨𝐦𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐀𝐧𝐢𝐥 𝐕𝐢𝐣 𝐢𝐧𝐟𝐨𝐫𝐦𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐑𝐬. 𝟒𝟎 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐚𝐩𝐩𝐫𝐨𝐯𝐞𝐝 𝐟𝐨𝐫 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐝𝐨𝐦𝐞𝐬𝐭𝐢𝐜 𝐚𝐢𝐫𝐩𝐨𝐫𝐭 𝐚𝐭 𝐀𝐦𝐛𝐚𝐥𝐚. 𝐖𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐚𝐦𝐨𝐮𝐧𝐭, 𝐚 𝐧𝐞𝐰 𝐭𝐞𝐫𝐦𝐢𝐧𝐚𝐥 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐛𝐮𝐢𝐥𝐭 𝐫𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐧𝐞𝐱𝐭 𝐭𝐨 𝐀𝐦𝐛𝐚𝐥𝐚 𝐀𝐢𝐫 𝐅𝐨𝐫𝐜𝐞 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧, 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐰𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐩𝐚𝐬𝐬𝐞𝐧𝐠𝐞𝐫𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐭𝐚𝐤𝐞𝐧 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐭𝐚𝐱𝐢-𝐰𝐚𝐲 𝐭𝐨 𝐛𝐨𝐚𝐫𝐝 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐚𝐢𝐫𝐜𝐫𝐚𝐟𝐭. 𝐇𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐚𝐦𝐨𝐮𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐚𝐩𝐩𝐫𝐨𝐯𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐭𝐡𝐞 𝐔𝐧𝐢𝐨𝐧 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐫𝐲 𝐨𝐟 𝐂𝐢𝐯𝐢𝐥 𝐀𝐯𝐢𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧. 𝐓𝐡𝐞 𝐩𝐫𝐨𝐜𝐞𝐬𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐝𝐨𝐦𝐞𝐬𝐭𝐢𝐜 𝐚𝐢𝐫𝐩𝐨𝐫𝐭 𝐭𝐞𝐫𝐦𝐢𝐧𝐚𝐥 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐫𝐭𝐞𝐝 𝐬𝐨𝐨𝐧.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के
तहत उड़ान योजना को लांच किया गया था। अंबाला में उड़ान योजना का लाभ मिल सके इसको
लेकर गृह मंत्री अनिल विज द्वारा विशेष प्रयास किए गए थे। इस योजना में अंबाला को शामिल किया गया था ताकि यहां एयर
कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके। अब 40 करोड़ रुपए की राशि मंजूर होने पर
डोमेस्टिक एयरपोर्ट का सपना साकार होता जा रहा है।
Significantly, the UDAN scheme was launched by the central
government under the regional connectivity scheme. Special efforts were made by
Home Minister, Anil Vij to get the benefit of the UDAN scheme to Ambala. Ambala
was included in this plan to provide air connectivity. Now the dream of a
domestic airport is becoming a reality with the approval of an amount of Rs. 40
crore.
The first airport terminal was to be built around Ambala Air Force Station. For this, the administration had earlier identified land in Dhankaur, Dhulkot, Garnala and Barnala villages adjoining the Air Force station. But suitable land was not being found anywhere. Later, with the special efforts of the Home Minister, army land near Military Dairy Farm on Air Force Station Road was selected for constructing domestic airport. This land was under the Ministry of Defense and the Vij met the Union Defense Minister, Sh. Rajnath Singh and got approval to build an airport terminal on this land, so that the proceedings could be expedited.
अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन के आसपास पहले एयरपोर्ट टर्मिनल बनना था।
इसके लिए प्रशासन ने पहले एयरफोर्स स्टेशन के साथ लगते गांव धनकौर, धूलकोट, गरनाला व बरनाला
में जमीन देखी थी। मगर कहीं भी उपयुक्त जमीन नहीं मिल पा रही थी। गृह मंत्री विज
के विशेष प्रयासों से बाद में एयरफोर्स स्टेशन रोड पर मिलिट्री डेयरी फार्म के पास
सेना की जमीन का चयन डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए किया गया। यह जमीन रक्षा मंत्रालय
के अधीन थी और इस जमीन पर एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने के लिए गृह मंत्री विज ने
केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करते हुए इसकी मंजूरी दिलवाई
जिसके बाद कार्यवाही तेज हो सकी।
ये भी पढ़ें..
Chandigarh
कांग्रेस
की सरकार आते ही ‘अटैची कांड’ की होगी जाँच, नौकरी बेचने वाले दलालों को देंगे सजा